Move to Jagran APP

शहरों में पली-बढ़ीं आलिया को इस एक्‍टर ने सिखाया भोजपुरी बोलना

आलिया भट्ट ने फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' में एक बिहारी मजदूर लड़की का किरदार निभाया है और इसके लिए बिहारी अंदाज में बोलना उन्‍हें एक एक्‍टर ने सिखाया, जो ये रहें।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 05:19 PM (IST)
Hero Image

मुंबई, आइएएनएस। आलिया भट्ट अब तक की अपनी फिल्मों में चुलबुली व बिंदास कैरेक्टर निभाती नजर आई हैं, मगर 'उड़ता पंजाब' में उन्हें देखकर आप जरूर चाैंक जाएंगे। अब तक ट्रेलर देखकर आपको बखूबी इसका अंदाजा लग गया होगा। इसमें आलिया ने एक बिहारी मजदूर का किरदार निभाया है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि वो वहां की भाषा बोलती नजर आएंगी। अब आलिया का तो बिहार से कोई पर्सनल कनेक्शन है नहीं, तो जाहिर सी बात है कि यह जानने की इच्छा होगी कि आखिर उन्होंने भोजपुरी भाषा सीखी कहां से।

शिल्पा शेट्टी से तलाक के सवाल पर पति ने तोड़ी चुप्पी और दिया यह जवाब

चलिए दिमाग पर ज्यादा जोर मत दीजिए, क्योंकि इसका पता चल चुका है। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इसमें आलिया की मदद की है। जी हां, खुद पंकज ने ही बताया है कि उन्होंने आलिया को 'उड़ता पंजाब' के लिए बिहारी अंदाज में बोलना सिखाया है। इसमें बिहारी मजदूर बनीं आलिया काम की तलाश में पंजाब चली आती हैं और वहां शुरु होती है 'उड़ता पंजाब' की असल कहानी। अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अक्षय और चंकी पांडे के बारे में नहीं पता होगी ये सालों पुरानी बात

पंकज ने बताया, 'अभिषेक चौबे मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझसे आलिया को बिहारी लड़की के रोल में तैयार करने के लिए मदद करने को कहा। मैंने उन्हें भाषा सिखाई। चूंकि आलिया शहरी परिवेश में पली-बढ़ी हैं तो उनके लिए बिहारी उच्चारण के साथ बोलना थोड़ा मुश्किल था।' आपको बता दें कि पंकज को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'आेमकारा' और 'सिंघम रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

एक-एक 'किस' की कीमत वसूलती हैं इमरान हाशमी की पत्नी

हालांकि पंकज ने आलिया की तारीफ करते हुए उन्हें एक हार्ड वर्किंग स्टुडेंट बताया और कहा कि वो घर पर भी बिहारी अंदाज में बोलने की प्रैक्टिस किया करती थीं। आलिया को उनके रोल के लिए तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगा। वो बहुत ही डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं। पंकज के मुताबिक, उन्हें उम्मीद है जब लोग यह फिल्म देखेंगे तो उन्हेंं आलिया का बिल्कुल ही अलग अवतार नजर आएगा और उन्हें यह पसंद भी आएगा। गौरतलब है कि 'उड़ता पंजाब' 17 जूून को रिलीज होने जा रही है।