बच्चों का खेल नहीं है अनुष्का की ये फिल्म देखना!
अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' सिर्फ वयस्कों के लिए होगी। ये फिल्म एक ऐसी औरत की कहानी से आसपास घूमती है जो अपने पति की मौत का बदला लेती है। फिल्म में काफी हिंसा और खून-खराबा देखने को मिलेगा।
By rohit guptaEdited By: Updated: Thu, 12 Feb 2015 08:32 AM (IST)
मुंबई। अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' सिर्फ वयस्कों के लिए होगी। ये फिल्म एक ऐसी औरत की कहानी से आसपास घूमती है जो अपने पति की मौत का बदला लेती है। फिल्म में काफी हिंसा और खून-खराबा देखने को मिलेगा।
उप्र सरकार ने सेंसर बोर्ड को कहा-फिल्मों में न दिखाए जाएं स्टंट सीन सूत्रों का कहना है कि फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल है क्योंकि फिल्म निर्माता सीन्स के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।पढ़ें: वर्ल्ड कप में विराट कोहली को चीयर नहीं कर पाएंगी अनुष्का
इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह ने कहा, 'ये फिल्म चिंकी और पिंकी के लिए नहीं है। सिर्फ कुछ सीन ही नहीं बल्कि फिल्म का पूरा कंटेंट ही बच्चों के नहीं है। मुझे लगता है कि काफी दर्शक फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाएंगे। लेकिन अगर आप सीन्स को कम करते हैं, तब भी आपको दर्शक खोने पड़ेंगे। इसलिए मुझे 'ए' सर्टिफिकेट से कोई परेशानी नहीं।'अशोक पंडित ने करण जौहर पर की अश्लील टिप्पणी, मचा बवाल
6 मार्च को रिलीज हो रही 'एनएच 10' में अनुष्का के अपोजिट एक्टर नील भूपलम हैं।नए सेंसर बोर्ड का पहला शिकार बनी बिग बी की 'षमिताभ'