Move to Jagran APP

25 फरवरी को रिहा होंगे संजय दत्त, जल्द तय होने वाला है समय

1993 के बम धमाकों में दोषी पाए जाने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त पांच साल की सजा काट रहे हैं, जो 25 फरवरी को पूरी होगी।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 22 Feb 2016 06:25 PM (IST)

मुंबई। 1993 के बम धमाकों में दोषी पाए जाने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त पांच साल की सजा काट रहे हैं, जो 25 फरवरी को पूरी होगी। फिलहाल इस वक्त वो यरवदा जेल में बंद हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी रिहाई का समय बहुत जल्द तय हो सकता है।

Photos : अमिताभ की नातिन नव्या ने एक बार फिर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के आरोप में टाडा कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी, जिसे 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने भी यथावत रखा। संजय दत्त मई 2013 से जेल में बंद हैं। जेल में अच्छा बर्ताव होने के कारण यरवदा जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी। इसके बाद उन्हें 103 दिनों की राहत देते हुए 25 फरवरी को रिहा कर दिया जाएगा।

देखिए अमिताभ की वो पुरानी तस्वीर, जिसकी वजह से हो गए रिजेक्ट

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 1993 के मुंबई बम धमाके के मामले में अवैध हथियार रखने और एके-56 नष्ट करने की कोशिश में पांच साल कैद की सजा काट रहे संजय दत्त सजा सुनाए जाने से पहले ही जेल में 18 महीने गुजार चुके हैं। वह अपनी सजा के 42 महीने जेल में बिता रहे हैं।