बीस साल बाद Titanic की हो रही है ऐसे वापसी, ट्रेलर देखिये
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर टाइटैनिक, दुनिया की पहली ऐसे फिल्म थी, जिसमें वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर एक अरब डॉलर की कमाई का अविस्मरणीय आंकड़ा छुआ था।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 27 Nov 2017 11:53 AM (IST)
मुंबई। बीच समंदर में एक बड़े से जहाज के कोने पर अपनी दोनों बाहें फैलाये जैक और रोज़ का वो इश्क़ियाना अंदाज़ तो आपको याद ही होगा। दुनिया की सबसे लोक्रपिय फिल्मों में से एक वही टाइटैनिक बीस साल बाद वापस आ रही है।
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या टाइटैनिक का कोई सीक्वल रिलीज़ होने वाला है तो ऐसा नहीं है। एक नवंबर 1997 को जापान के टोकियो से अपना सफ़र शुरू करने वाली जेम्स कैमरून की टाइटैनिक को उसके बीस साल पूरे होने के मौके पर थ्री डी और डॉल्बी में रिलीज़ किया जा रहा है। एक दिसंबर को ये फिल्म अमेरिका में रिलीज़ होगी। वहां की थियेटर चेन में एक हफ़्ते तक फिल्म दिखाई जाएगी लेकिन भारत में नहीं। इंडिया में इसे सिर्फ ऑन लाइन ही देखा जा सकेगा। फिल्म के सारे खूबसूरत पलों को बेहतरीन तकनीक में ढालने के बाद इसका ट्रेलर भी जारी किया गया है।
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर टाइटैनिक ने दुनिया भर में अपने झंडे गाड़े हैं। ये दुनिया की पहली ऐसे फिल्म थी जिसमें वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर एक अरब डॉलर की कमाई का अविस्मरणीय आंकड़ा छुआ था। टाइटैनिक, साल 1912 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। साउथैंप्टन से न्यूयॉर्क सिटी के लिए निकला टाइटैनिक नामक जहाज 14/ 15 अप्रैल की रात समंदर में डूब गया था।Never let go. For a limited time only relive the magic of #Titanic in stunning @Dolby Vison HDR exclusively at @AMCTheatres starting 12/1.
— Titanic (@TitanicMovie) November 15, 2017
Get your tickets: https://t.co/B77VP6mg47 pic.twitter.com/66Ikiart42
यह भी पढ़ें:पद्मावती के चक्कर सेंसर बोर्ड को मिली ये कड़ी चुनौती, अहम् नियम में राहत कैमरून ने इस घटना पर बेहद खूबसूरत फिल्म बनाई, जिसमें जैक और रोज़ के लव को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में पेश किया गया। टाइटैनिक को ऑस्कर्स में 14 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और उसे 11 पुरस्कार मिले।