2017 इन फ़िल्मों के लिए बना ख़तरा, जानिये ऐसी 5 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी
'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हिंदी मीडियम' को अभी हमने इस लिस्ट से बाहर रखा है। क्योंकि, यह दोनों ही फ़िल्में वर्तमान में दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।
By Hirendra JEdited By: Updated: Sat, 27 May 2017 06:18 AM (IST)
मुंबई। मई 2017 तक बॉक्स ऑफिस ने कामयाबी और नाकामयाबी दोनों के ही रंग देख लिए हैं। एक तरफ जहां 'बाहुबली 2' जैसी फ़िल्मों ने दुनिया भर से 1500 रुपये से भी ज़्यादा की कमाई की तो वहीं कुछ फ़िल्में ऐसी भी रहीं जो दहाई तक का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं इस साल अभी तक की रिलीज़ हुई उन 5 फ़िल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकामयाब रहीं।
सरकार 3: इस लिस्ट में सबसे पहले बात 12 मई को रिलीज़ हुई फ़िल्म- सरकार 3 के बारे में। सरकार 3 की कुल कमाई रही महज 9. 25 करोड़ रुपये। जबकि फ़िल्म निर्माण की लागत 35 करोड़ रुपये थी। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन, सरकार 3 दर्शकों को सिनेमा हॉल तक नहीं खींच सकी। अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों से सजी होने के बावजूद भी सरकार 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पायी।यह भी पढ़ें: दोनों बेटे रयान और अरिन के साथ जब माधुरी दीक्षित निकलीं आउटिंग पर, देखें तस्वीरें
मेरी प्यारी बिंदू: सरकार 3 के साथ ही 12 मई को एक और फ़िल्म रिलीज़ हुई थी- मेरी प्यारी बिंदू। परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की इस फ़िल्म को भी ज़्यादा दर्शक नहीं मिल सके। 22 करोड़ की लागत से बनी मेरी प्यारी बिंदू भी बॉक्स ऑफिस पर महज 9. 25 करोड़ रुपये का बिजनेस ही कर सकी। हालांकि, फ़िल्म में परिणीति का गाया एक गीत- 'माना के हम यार नहीं ' युवाओं के होंठों तक पहुंचने में सफल रही है।
नूर: पिछले महीने 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'नूर' भी उन फ़िल्मों में शामिल है जिसने इस साल निराश किया है। हालांकि, फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा के काम की तारीफ हुई है लेकिन आकड़ों की बात करें तो 22 करोड़ की लागत से बनी यह फ़िल्म महज 6.6 करोड़ रुपये ही कमा सकी।यह भी पढ़ें: शाहरुख़ की सुहाना हुईं 17 की और पापा ने दी सनी देओल के बेटे को बधाईबेगम जान: श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में विद्या बालन समेत 11 एक्ट्रेस ने 'बेगम जान' में अच्छा रंग जमाया। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह फ़िल्म पिछड़ गयी। बता दें कि, 19 करोड़ की लागत से बनी यह फ़िल्म महज 17. 75 करोड़ का बिजनेस ही कर सकी।नाम शबाना: अब बात नाम शबाना की। अक्षय कुमार ने कैमियो होने के बावजूद इस फ़िल्म का जम कर प्रचार किया था। लेकिन, नीरज पांडेय की यह फ़िल्म जिसमें शबाना बनी तापसी पन्नू ने अच्छा काम किया है और जो 40 करोड़ की लागत से बनी थी बॉक्स ऑफिस पर महज 33.25 करोड़ ही कमा सकी।यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की 7 अभिनेत्रियां जिन्होंने हाथों में उठाई कलम और बन गई राइटरबता दें कि, इसी सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हिंदी मीडियम' को अभी हमने इस लिस्ट से बाहर रखा है। क्योंकि, यह दोनों ही फ़िल्में वर्तमान में दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।