साल 2013 : बॉलीवुड में इन सितारों का रहा जलवा
मुंबई। साल 2013 ने बॉलीवुड की झोली में कई बड़ी फिल्मों की सौगात डाली। साथ ही इन फिल्मों को हिट बनाने वाले सितारों का नजराना भी पेश किया। वैसे तो इस साल कई न्यूकमर ने बी टाउन में अपना कदम रखा, लेकिन बॉलीवुड के पुराने महारथियों को कोई पछाड़ नहीं पाया। खान तिकड़ी के साथ-साथ कपूर ने भी इस बार बाजी मारी।
By Edited By: Updated: Tue, 31 Dec 2013 03:39 PM (IST)
मुंबई। साल 2013 ने बॉलीवुड की झोली में कई बड़ी फिल्मों की सौगात डाली। साथ ही इन फिल्मों को हिट बनाने वाले सितारों का नजराना भी पेश किया। वैसे तो इस साल कई न्यूकमर ने बी टाउन में अपना कदम रखा, लेकिन बॉलीवुड के पुराने महारथियों को कोई पछाड़ नहीं पाया। खान तिकड़ी के साथ-साथ कपूर ने भी इस बार बाजी मारी। सितारों की इस सूची में कुछ नए नाम भी जुड़े।
सलमान, आमिर और शाहरुख खान की कतार में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम, रितिक रोशन भी खड़े हो गए। इन सितारों ने साल 2013 को अपनी बेहतरीन फिल्मों से सजा दिया और ये बन गए इस साल के टॉप टेन बेस्ट एक्टर। ये न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहे लेकिन अपने निजी जीवन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर भी ये चर्चा में रहे।आइए इनसे और इनकी फिल्मों से रू-ब-रू होते हैं। आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट तो साल की शुरुआत से ही चर्चा में रहे। फिल्म धूम थ्री भले ही साल के अंत में आई लेकिन फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। फिल्म पूरे साल चर्चा में रही। जब तक फिल्म की शूटिंग चलती रही वे सुर्खियां बटोरते रहे। इसके अलावा दिल्ली में राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में अलग-अलग अवतार और लुक को लेकर भी आमिर चर्चा में रहे। हाल ही में वे करण के टॉक शो में आए और कुछ ऐसा कह दिया जिसने सबके होश उड़ा दिए।शाहरुख खान
किंग खान तो बादशाह के बादशाह निकले। कभी अपने बेटे अबराम को लेकर चर्चा में रहे, तो कभी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता को लेकर। किंग खान की पॉप्यूलैरिटी तो कुछ ऐसी है कि ट्विटर पर भी सबसे ज्यादा छाए रहे। साथ ही फोर्ब्स ने भी इन्हें सबसे ऊंचा मुकाम दे दिया। कभी अपनी और सलमान की दोस्ती को लेकर चर्चा में रहे। रितिक रोशन रितिक रोशन की फिल्म कृष थ्री दूसरी ऐसी फिल्म बनी जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इसके बाद रितिक अपने और सुजैन के रिश्ते को लेकर चर्चा में आए। हाल ही में सुजैन ने रितिक से तलाक ले लिया है। सलमान खानसल्लू मियां की भले ही इस साल कोई फिल्म नहीं आई, लेकिन वे सुर्खियों में हमेशा बने रहे। पहले अपने बिछड़े यार शाहरुख खान के साथ दोस्ती की नई शुरुआत करने को लेकर तो कभी रियलिटी शो बिग बॉस में अपने नए अवतार को लेकर। कभी लुलिया वंतूर को अपने घर में जगह देने के लिए तो कभी एली अबराम को कट्रीना के संग तुलना करने के लिए। इसके बाद साल के अंत में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में अपनी वर्जिनिटी पर टिप्पणी करने के लिए काफी चर्चा में रहे। आने वाले साल में सलमान कई सारी फिल्मों को लेकर तैयार हो रहे हैं। हाल ही में सलमान को मैगजीन फेम के 100 सेलिब्रिटी की सूची में लोकप्रियता के आधार पर शामिल कर लिया गया है।फरहान अख्तरराकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा के किरदार ने अलग पहचान दी। फिल्म ने सफलता के कई सारे रिकार्ड तोड़े। फरहान अख्तर को इसके लिए खूब सराहा गया। रणवीर सिंह साल के बीच में सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म लुटेरा को लेकर रनवीर काफी चर्चा में रहे। फिल्म में नेगेटिव किरदार को इन्होंने इतनी खूबसूरती से निभाया और प्यार की एक अलग ही परिभाषा बयां की। बंगाली कल्चर में रणवीर खूब जज रहे थे। इस बीच वे अपने नए अवतार को लेकर काफी चर्चा में रहे। इस साल रणवीर के साथ जो खास हुआ वह उनके और दीपिका पादुकोण के बीच पनपते प्यार की कहानी है। दोनों इस साल काफी करीब आए। इसके बाद आई इन दोनों की फिल्म रामलीला ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। फिल्म में रनवीर की जितनी तारीफ की जाए कम है।जॉन अब्राहमजॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफ ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी। हालांकि जॉन की दूसरी फिल्म शूटआउट एट वडाला बुरी तरह से पिट गई, लेकिन मद्रास कैफे में जिस तरह से प्रधानमंत्री की हत्या की कहानी बयां की गई है, वह काबिल ए तारिफ है। अक्षय कुमार इस साल अक्षय कुमार की तीनों फिल्में भले ही फ्लॉप रही हो,लेकिन उनकी परफॉरमेंस हमेशा अव्वल रही हैं। स्पेशल 26, बॉस और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अक्षय के सितारे हमेशा चमकते रहते हैं। खिलाड़ियों के खिलाड़ी की बात ही कुछ और है। आदित्य रॉय कपूर आदित्य ने न्यूकमर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की। ये अपनी पहली फिल्म आशिकी 2 से ही लोगों के दिलों पर छा गए। आशिकी के गानों ने बॉक्स आफिस पर खूब धूम मचाया। इसके बाद फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी आदित्य ने अपने साइड रोल में कमाल दिखाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर