'ओके जानू' का ट्रेलर रिलीज़, आदित्य-श्रद्धा का पैशनेट रोमांस लेकिन शादी नहीं
शाद आज भी 2002 की फ़िल्म 'साथिया' के लिए ज़्यादा याद किए जाते हैं, जबकि इसके बाद उन्होंने 'बंटी और बबली' और 'किल दिल' भी बनाई हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2016 12:21 PM (IST)
मुंबई। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के फ़िल्मी रोमांस को परवान चढ़ाती 'ओके जानू' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर देखकर अंदाज़ा हो रहा है कि डायरेक्टर शाद अली अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।
ओके जानू एक टिपिकल रोमांटिक फ़िल्म है, जिसमें आज की जेनरेशन के यूथ के प्यार को लेकर कंफ़्यूज़न को कहानी का आधार बनाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत आदित्य और श्रद्धा के सीन से होती है, जो सामने बैठे नसीरूद्दीन शाह को एक साथ कहते हैं कि वो शादी नहीं करना चाहते। इस सीन से पता चल रहा है कि 'ओके जानू' आगे किस रास्ते पर जाने वाली है। बाक़ी इस पैशनेट लव स्टोरी में क्या ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं, ये तो आगे जाकर ही साफ़ होगा। इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ ने राज ठाकरे से की मुलाक़ात, माहिरा से प्रमोशन ना करवाने का वादा फिलहाल ट्रेलर में आदित्य और श्रद्धा की केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है। दोनों के बीच रोमांस की तपिश और कशिश महसूस की जा सकती है। इस फ़िल्म में दोनों अपने किरदारों के साथ काफी खुले नज़र आ रहे हैं। कोई झिझक या संकोच नहीं।
इसे भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया की म्यूज़िक कंपनी के सीईओ ने की आत्महत्या, वजह का खुलासा नहीं
'ओके जानू' के ट्रेलर को देखकर लगता है कि शाद अली की घर वापसी हो गई है। प्यार में रोमांस को पिरोने की उनकी स्टाइल अलग है। शायद इसीलिए शाद आज भी 2002 की फ़िल्म 'साथिया' के लिए ज़्यादा याद किए जाते हैं, जबकि इसके बाद उन्होंने 'बंटी और बबली' और 'किल दिल' भी बनाई हैं। 'ओके जानू' को मणि रत्नम और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।Start the new year with LOVE!! #OkJaanu ...here is our trailer!!!! https://t.co/6HBGwH124S starring ADITYA ROY KAPUR and SHRADDHA KAPOOR!
— Karan Johar (@karanjohar) December 12, 2016