बीसीएल का खिताब जीतने के लिए पसीने बहा रहे हैं टीवी सितारे
क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक तरफ जहां खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्मी सितारों का भी अपना एक क्रिकेट लीग है जिसे हम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के नाम से जानते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टेलिवीजन के
By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 11 Nov 2014 03:24 PM (IST)
मुंबई। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक तरफ जहां खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्मी सितारों का भी अपना एक क्रिकेट लीग है जिसे हम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के नाम से जानते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टेलिवीजन के सितारे भी अपना एक क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम है बॉक्स क्रिकेट लीग।
20 नवंबर से इस लीग की शुरुआत की जा रही है। अपने संबंधित मैच को देखते हुए सभी टीम के खिलाड़ी दिन रात मैच का अभ्यास कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान क्रिकेट को अपना पसंदीदा खेल बताते हुए टीवी एक्टर और अहमदाबाद एक्सप्रेस टीम के मालिक अजय चौधरी कहते हैं “मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद रहा है, टीम का मालिक होने के नाते मुझ पर ज्यादा जिम्मेदारी हैं”।इस बीच जयपुर राज जोशिले की टीम में जिनके सह मालिक राजीव ठाकुर और काम्या पंजाबी हैं एक खिलाड़ी कम है। कप्तान राजीव ठाकुर और उपकप्तान करण पटेल ने हाल ही में ही टीवी एक्टर पंकज भाटिया को अपनी टीम में लिया है जो एकता कपूर के शो ‘ये है मोहब्बतें, में बाला की भूमिका निभाते हैं।
बॉक्स क्रिकेट लीग में टीवी के 150 सितारे भाग ले रहे हैं। इस लीग के लिए आठ टीमें बनाई गई है जिनके नाम मुंबई, जयपुर, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, बैंग्लोर जैसे शहरों के नाम पर रखा गया है।पढ़ें: शाहरुख के हनी सिंह को थप्पड़ मारने पर पत्नी का खुलासा