'बजरंगी भाईजान' के मजदूरों को अभी तक नहीं मिले मेडिकल खर्चे
सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम कर रहे दो कर्मचारियों को इंतजार है अपने मेडिकल कंपनसेशन का। 31 हजार रुपए की ये राशि महीनों से लंबित है। यूनिट के सूत्र ने बताया, 'रविशंकर पाल एक पेंटर है जिसका
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2015 08:51 AM (IST)
मुंबई। सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम कर रहे दो कर्मचारियों को इंतजार है अपने मेडिकल कंपनसेशन का। 31 हजार रुपए की ये राशि महीनों से लंबित है।
बचपन से लेकर युवावस्था तक यौन शोषण का शिकार हुई ये एक्ट्रेस यूनिट के सूत्र ने बताया, 'रविशंकर पाल एक पेंटर है जिसका हाथ में पिछले साल एनडी स्टूडियो में गिर जाने से फ्रेक्चर हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें महीनेभर आराम करने की सलाह दी थी। मेडिकल का खर्चा करीब 26 हजार रुपए का हो गया है। वहीं कारपेंटर धर्मेंद्र यादव को नवंबर में डेंगू हो गया था। पांच दिनों के लिए उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था। उनका मेडिकल क्लेम 5 हजार रुपए का था। मगर अभी तक दोनों को ही यह राशि नहीं मिल पाई है।' गंगेश्वर श्रीवास्तव जो कि फिल्म स्टूडियो सैटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हैं। उन्होंने कहा, 'हमने इन बिलों के बारे में मुकेश सिनेवर्ल्ड को रिमाइंडर भेजा है। ये वो कंपनी है जो फिल्मों के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर मजदूर मुहैया कराती है। मगर उन्होंने अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है। इसलिए हमने बिल अब कबीर खान को भेज दिए हैं।'
अभी प्रेग्नेंट होने का रिस्क नहीं उठा सकतीं सनी लियोन! खबरी ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी उठते रहे हैं कि प्रोड्यूसर ने पैसे दे दिए मगर कॉन्ट्रेक्टर इन पैसों को देने में आनाकानी करते हैं। वहीं मुकेश सिनेवर्ल्ड ने मजदूरों के आरोपों पर इंकार करते हुए कहा, 'किसी भी तरह का बिल पेंडिंग नहीं है। पैसे यूनियन को दिए जा चुके हैं।'
कबीर ने भी इस बात पर इंकार करते हुए कहा, 'मैंने अकाउंट डिपार्टमेंट में चैक किया था। वहां यूनियन की ओर से किसी भी तरह का रिमाइंडर नहीं था। केवल एक मेडिकल बिल 6 हजार रुपए का था वो भी पिछले हफ्ते चुका दिया गया है।'इस फिल्म से सामने आ जाएंगे बॉलीवुड के 'सेक्स सीक्रेट'