'बाहुबली' के बाद दक्षिण में रखी जा रही है इस 'महाबली' फ़िल्म की बुनियाद
इस प्रोजेक्ट में यूएई बेस्ड बिजनेसमैन बीआर शेट्टी 150 मिलियन डॉलर यानि लगभग 1000 करोड़ रुपए इंवेस्ट कर रहे हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 05:39 PM (IST)
मुंबई। दक्षिण भारत से निकली बाहुबली देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छा गई है और अब एक और मेगा बजट फ़िल्म की बुनियाद दक्षिण भारत में रखी जा रही है, जिसका बजट 1000 करोड़ के आसपास रखा गया है।
महाभारत पर आधारित इस फ़िल्म को जाने-माने एडमैन वीए श्रीकुमार मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे दो भागों में प्रोड्यूस किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग सितंबर 2018 से शुरू होगी और फ़िल्म 2020 की शुरुआत में रिलीज़ करने की योजना है। मज़ेदार बात ये है कि फ़िल्म का दूसरा भाग पहले भाग के रिलीज़ के 90 दिनों के भीतर रिलीज़ कर दिया जाएगा। द महाभारत को लेकर नई ख़बर ये है कि इस प्रोजेक्ट में यूएई बेस्ड बिजनेसमैन बीआर शेट्टी 150 मिलियन डॉलर यानि लगभग 1000 करोड़ रुपए इंवेस्ट कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है- फ़िल्म मुख्य रूप से अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बनाई जाएगी, जबकि कई अन्य भारतीय भाषाओं में इसे डब किया जाएगा।ये भी पढ़ें: सलमान के साथ हनुमान दा दमदार में जावेद अख़्तर निभा रहे हैं ये रोल
फ़िल्म की ग्लोबल अपील के लिए इसमें अंतर्राष्ट्रीय और कलाकार और तकनीकी क्रू को शामिल किया जाएगा। भारतीय सिनेमा के कई बेहतरीन कलाकार इसमें काम करेंगे। कलाकारों का चयन जाने-माने इंटरनेशनल कास्टिंग डायरेक्टर से करवाया जाएगा। द महाभारत ज्ञानपीठ अवॉर्ड विजेता एमटी वासुदेवन नायर के नॉवल रंदामूझम (सेकंड टर्न) पर आधारित है।ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 का बजट सुनेंगे तो मुंह खुला रह जाएगा, प्रभास को मिले इतने करोड़
बताते चलें कि इस फ़िल्म में भीष्म पितामह के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया था। हालांकि बाद में अमिताभ की पीआर एजेंसी की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी करके ये बताया गया कि वो इस प्रकार की किसी फ़िल्म में काम नहीं कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक़, यूएई एक्सचेंज और एनएमसी हेल्थकेयर के संस्थापक शेट्टी का कहना है कि ये फ़िल्म सही मायनों में मेक इन इंडिया होगी।