एक्सक्लूसिव: इस मस्त मस्त गाने के लिए उदित नारायण नहीं थे पहली पसंद
बकौल उदित इस गाने के बोल 'तू एक रेशम की डोर -डोर , तेरी चाल पे आशिक मोर -मोर' को गाने में उन्हें काफी मजा आया था, क्योंकि...
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 05:33 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। फिल्म मोहरा का सुपरहिट गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' सोमवार को नए रूप में रिलीज़ हो गया लेकिन फिल्म मशीन के इस नए गाने की मेल आवाज़ अब भी पुरानी ही है। गाना उदित नारायण ने गाया था लेकिन तब वो सिंगर के तौर पर पहली पसंद नहीं थे।
अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए इस गाने को अब अब्बास मस्तान की नयी फिल्म मशीन में मुस्तफा और कियारा आडवाणी ने रीक्रिएट किया है। तब इस गाने को उदित नारायण ने कविता कृष्णमूर्ति के साथ गाया था। नया गाना भी उदित नारायण ने ही गया है बस साथ में अब नेहा कक्कड़ आ गई हैं। इस गाने की पुरानी यादों को उदित नारायण ने जागरण डॉट कॉम के साथ साझा किया है। उदित ने बताया कि "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आनंद बक्शी जैसे गीतकार के लिखे बोल गाने को मिले। आनंद ने ही उदित नारायण को स्माइलिंग सिंगर की उपाधि दी थी। उदित बताते हैं कि जब भी वो आनंद बक्शी से गाने की रिकॉर्डिंग के सिलसिले में मिलते थे आनंद जी कहते आ गया मेरा स्माइलिंग सिंगर।" उदित ने एक दिलचस्प बात यह भी बताई कि दरअसल, इस गाने के लिए पहली पसंद वो थे ही नहीं। लेकिन फिल्म के म्यूजिक निर्देशक विजू शाह इस बात पर अड़े हुए थे कि ये गाना जिस अंदाज़ का है उसमें उदित की ही आवाज़ फिट बैठेगी।Hugh Jackman से बड़ा Wolverine बनने के लिए शाहरुख़ की ये है तेल थिरैपी
उदित बताते हैं कि उन्होंने तब तक जितने भी गाने गए थे उनमें ये गाना अलग मिज़ाज का था। बकौल उदित इस गाने के बोल तू एक रेशम की डोर -डोर , तेरी चाल पे आशिक मोर -मोर को गाने में उन्हें काफी मजा आया था, क्योंकि इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक़्त सभी ने शायराना माहौल बना दिया था। इस गाने की रिकार्डिंग मुम्बई के ताड़देव के स्टूडियो में हुई थी। कमाल की बात ये थी कि इस गाने में रिदिम, कव्वाली टच तो डाला ही गया था , साथ ही नुसरत फ़तेह अली खान की आवाज को भी मिक्स किया गया था। और इसी कारण गाना और यूनिक बना।
Exclusive: माँ की ख़्वाहिश , प्रियंका बेटी ये काम तो जरूर करेकुछ समय पहले जब फिल्म मशीन के लिए इसी गाने के नए वर्जन की बात उठी और उदित नारायण को अप्रोच किया था तो वो फौरन तैयार हो गए।