जानिए, क्यों पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'उड़ता पंजाब'
फिल्म 'उड़ता पंजाब' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 100 कट लगाने को कहा है, जिसके लिए मेकर्स तैयार नहीं हैं। भारत में फिल्म में सिर्फ 1 कट लगा है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2016 11:38 AM (IST)
हैदराबाद। 'उड़ता पंजाब' के मेकर्स ने यह निर्णय लिया है कि वो फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' में 100 कट लगाने के लिए कहा है, जिसके लिए मेकर्स तैयार नहीं हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अभिषेक चौबे ने कहा, 'पाकिस्तान में अगर 'उड़ता पंजाब' रिलीज नहीं होती है, तो निश्चित तौर पर फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पड़ेगा। लेकिन पाक सेंसर बोर्ड द्वारा बताए गए कट्स के साथ फिल्म को रिलीज करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। फिल्म के जरिए हमने ड्रग की समस्या को सामने रखा है, लेकिन कट के बाद वो बात कही नहीं जा सकती।'सलमान के शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट का टेस्ट पेपर हुआ लीक!उन्होंने कहा, 'भारतीय सेंसर बोर्ड ने जब फिल्म में 89 कट लगाने के लिए कहा था, तो हमारे पास कोर्ट जाने का विकल्प था। लेकिन पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड के खिलाफ कोर्ट जाने का कोई फायदा नहीं है, इसलिए हमने निर्णय लिया कि फिल्म वहां रिलीज नहीं करेंगे।'
अभिषेक चौबे ने कहा कि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। लेकिन अगर फिल्म दो दिन पहले ऑनलाइन रिलीज ना होती, तो कलेक्शन काफी अच्छा हो सकता था। 'उड़ता पंजाब' ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन कर लिया था।केआरके ने अब विक्रम भट्ट और मीरा चोपड़ा लगाए ये संगीन आरोप