Sports persons पर बन रही हैं ये 5 बायोपिक फ़िल्में, अक्षय खेलेंगे हॉकी तो श्रद्धा बैडमिंटन
सिंधू का किरदार प्ले करने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा था, मगर सोनू ने फिलहाल कुछ कहने से इंकार किया है।
SAINA NEHWAL - The former World no 1 badminton player. An Indian girl. An inspiration to millions. A youth icon in the truest sense. @NSaina pic.twitter.com/ZvXfAp7X7J
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
Her journey to the top has been fascinating & I am honored to be given this opportunity to play her in my next film 'SAINA'.
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
The preparation for this film is going to be very, very challenging. It's probably going to be my most difficult film till date.
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) April 26, 2017
पटियाला हाउस में क्रिकेटर का रोल निभा चुके अक्षय कुमार अब हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह के किरदार में नज़र आएंगे। गोल्ड टाइटल से बन रही फ़िल्म अगले साल इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज़ होने वाली है। बलबीर सिंह को 1952 में इंडियन हॉकी टीम का वाइस-कैप्टन बनाया गया था और 1956 में वो कैप्टन बने। टीम ने ओलंपिक खेलों में लगातार 3 गोल्ड मेडल्स जीते थे। हालांकि इस शानदार उलब्धि के बावजूद बलबीर सिंह गुमनामी में रहे।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चले ट्यूबलाइट समेत इन हॉलीवुड फ़िल्मों के रीमेक्स
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार के क्यूट किड्स जो सोशल मीडिया पर करते हैं राज
पर्दे पर क्रिकेटर एमएस धोनी का किरदार निभा चुके सुशांत सिंह राजपूत एक और बायोपिक में काम कर सकते हैं। फ़िल्म पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी है, जिन्होंने 1970 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और 1972 में जर्मनी में हुए पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। आर्मी में रहे पेटकर ने 50 मीटर फ़्रीस्टाइल स्विमिंग में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि फ़िल्म कब शुरू होगी, इस बारे में फिलहाल कोई एलान नहीं किया गया है।