अमेरिकी अदालत से अमिताभ को जारी समन मैनेजर को तामील
अमेरिका में लॉस एंजलिस की एक संघीय अदालत की ओर से अमिताभ बच्चन को जारी समन उनके हॉलीवुड मैनेजर को तामील कराया गया है।
By Sachin kEdited By: Updated: Wed, 25 Feb 2015 07:36 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में लॉस एंजलिस की एक संघीय अदालत की ओर से अमिताभ बच्चन को जारी समन उनके हॉलीवुड मैनेजर को तामील कराया गया है।
न्यूयॉर्क आधारित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने बच्चन के खिलाफ मुकदमा दायर कर दावा किया था कि उन्होंने 1984 में 'खून के बदले खून' का नारा देकर लोगों को सिख समुदाय के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ इन आरोपों से इंकार कर चुके हैं। एसजेएफ ने 23 फरवरी को बच्चन के हॉलीवुड में मैनेजर डेविड ए उंगेर को शिकायत की प्रति और समन तामील कराया। उंगेर हॉलीवुड के प्रतिभाशाली एजेंट हैं और 'थ्री सिक्स जीरो ग्रुप' मालिकों में से एक हैं। अमेरिकी कानून के मुताबिक, मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में अमिताभ को 21 दिनों के भीतर जवाब देना होगा। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा कि अगर अमिताभ ने 17 मार्च तक जवाब नहीं दिया तो हम जुर्माने व दंडात्मक कार्रवाई के लिए अदालत जाएंगे।संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें