लिपस्टिक बुर्का विवाद पर इस मराठी एक्टर ने कहा , मदद करो
उधर फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच लिपस्टिक अंडर बुर्का वालों को एक खुशखबरी भी मिली है। फिल्म को ग्लास्गो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस च्वॉयस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 05:05 PM (IST)
मुंबई। फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को सेंसर के सर्टिफिकेट देने से मना किये जाने के बाद जहां बॉलीवुड से विरोध के स्वर उठे थे वहीं इस फिल्म में काम करने वाले मराठी फिल्मों के अभिनेता वैभव तत्ववादी ने सेंसर के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने में साथ देने की अपील की है।
गौरतलब है कि अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को वूमेन डोमिनेटेड फिल्म बता कर सेंसर ने उसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। फिल्म में एक अहम् रोल कर रहे वैभव तत्ववादी के मुताबिक सेंसर ने पास न करने के लिए जो कारण बताये हैं वो पूरी तरह बकवास हैं। फिल्म के निर्माता अब ट्रिब्यूनल में गए हैं लेकिन अगर पहले ही पास कर दिया गया होता तो ये नौबत ही नहीं आती। वैभव ने ये सवाल भी उठाया कि सेंसर बोर्ड होता कौन है जो ये तय करे कि दर्शक क्या देखेंगे और क्या नहीं। वैभव ने कहा कि कुछ महीनों पहले जिन लोगों ने असहिष्णुता की बहस में हिस्सा लिया था , उन्हें अब फिर से इस फिल्म के साथ हुई ज्यादती को लेकर आवाज़ उठानी चाहिए। साल 2011 में मराठी फिल्म 'फ़क्त लढ़ मणा ' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वैभव ने इससे पहले बाजीराव मस्तानी जैसी हिंदी फिल्म में भी काम किया है।उधर फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच लिपस्टिक अंडर बुर्का वालों को एक खुशखबरी भी मिली है। फिल्म को ग्लास्गो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस च्वॉयस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।