इस नेता ने सलमान को कहा 'विश्वासघाती'
एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें 'विश्वासघाती' बताया है। दरअसल सलमान श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले वहां के मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के लिए चुनाव प्रचार करने गए हुए हैं। सलमान पहले ऐसे भारतीय एक्टर हैं जो इस तरह
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 31 Dec 2014 09:06 AM (IST)
चेन्नई। एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें 'विश्वासघाती' बताया है। दरअसल सलमान श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले वहां के मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के लिए चुनाव प्रचार करने गए हुए हैं। सलमान पहले ऐसे भारतीय एक्टर हैं जो इस तरह वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं।
'विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा' इस बारे में पूछे जाने पर वाइको ने कहा, 'वो भी विश्वासघाती हैं।' सलमान के साथ श्रीलंका में जन्मी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को भी प्रचार के लिए श्रीलंका गई हैं। बॉलीवुड के पांच अन्य कलाकार भी राजपक्षे के समर्थन में प्रस्तुति देंगे। राजपक्षे तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और उन्हें लगता है कि बॉलीवुड कलाकारों के प्रचार से उन्हें कुछ फायदा मिल सकता है।तो सलमान की बर्थडे पार्टी में इसलिए नहीं गए संजय दत्त
एमडीएमके सहित तमिलनाडु की कई राजनीतिक पार्टियां राजपक्षे का विरोध करती रही हैं क्योंकि 2009 में श्रीलंकाई सेना और लिट्टे के बीच हुए युद्ध के दौरान वहां हुई तमिलों की मौत के लिए राजपक्षे को जिम्मेदार माना जाता रहा है।100 लड़कों को मिला सनी लियोन के साथ डेट का मौका!