Move to Jagran APP

काले हिरण शिकार मामले में सलमान पर फैसला टला

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ चल रहे बहुचर्चित आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला 3 मार्च तक टाल दिया है। पिछले 16 सालों से कोर्ट में चल रहे इस मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला था। साल 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ

By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 25 Feb 2015 12:26 PM (IST)
Hero Image
जोधपुर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ चल रहे बहुचर्चित आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला 3 मार्च तक टाल दिया है। पिछले 16 सालों से कोर्ट में चल रहे इस मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला था।

सेंसर बोर्ड पर भड़के शाहरुख, दे डाली सलाह

साल 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथ कुछ अन्य लोगों पर यहां कांकाणी गांव में हिरण शिकार के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे। इस दौरान यहां के उम्मेद भवन में ठहरे सलमान खान के कमरे से पुलिस ने एक पिस्टल और एक राइफल बरामद की थी। बाद में हुई जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि इन दोनों हथियारों की लाइसेंस अवधि निकल चुकी थी। ऐसे में उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने और उन्हें काम में लेने का एक मामला अलग से आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

खुल गया राज! ...तो इनके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा