इसलिए अपनी फिल्म के सेट पर नहीं जाते विधु विनोद चोपड़ा
फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वह जब कोई फिल्म प्रोड्यूस करते हैं तो वह इसमें योगदान देते हैं और निर्देशकों के साथ काम करते हैं लेकिन वे सेट्स पर नहीं जाते। उनका मानना है कि फिल्ममेकिंग केवल एक व्यक्ति का काम नहीं बल्कि एक टीम वर्क
By rohitEdited By: Updated: Mon, 24 Nov 2014 12:04 PM (IST)
मुंबई। फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वह जब कोई फिल्म प्रोड्यूस करते हैं तो वह इसमें योगदान देते हैं और निर्देशकों के साथ काम करते हैं लेकिन वे सेट्स पर नहीं जाते।
उनका मानना है कि फिल्ममेकिंग केवल एक व्यक्ति का काम नहीं बल्कि एक टीम वर्क है। 'फरारी की सवारी' और 'परिणीता' जैसी फिल्मों के निर्माता चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपने निर्देशकों पर विश्वास है लेकिन वह उनके साथ काम करना पसंद करते हैं। वे कहते हैं, 'मैं अपने निर्देशकों के साथ पूरी तरह काम में लगा रहता हूं। मैं लिखता हूं या एडिटिंग करता हूं। लेकिन सेट्स पर नहीं जाता। जब हम 'मुन्ना भाई..' की शूटिंग कर रहे थे तो संजय अपने निर्देशक राजू की बजाय मुझे देखकर पूछते कि शॉट ओके है कि नहीं। उसके बाद मैंने सेट्स पर जाना बंद कर दिया।' (साभार नई दुनिया)