मीडिया को पैसे नहीं देता: विधु विनोद चोपड़ा
फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपने अहंकारी व्यवहार से कोई परेशानी नहीं है और वो कभी भी खुद को एक प्यारा इंसान बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की उनकी उम्र नहीं रही है। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को एक प्यारा
By Monika SharmaEdited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 08:10 AM (IST)
मुंबई। फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपने अहंकारी व्यवहार से कोई परेशानी नहीं है और वो कभी भी खुद को एक प्यारा इंसान बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की उनकी उम्र नहीं रही है।
उन्होंने कहा, 'मैं खुद को एक प्यारा इंसान नहीं बना सकता। खुद को बदलने की मेरी उम्र नहीं है और कहीं न कहीं ये मेरी फिल्मों के भी खिलाफ है। मैं अपनी छवि नहीं बना रहा। मैं मीडिया को अपनी छवि बनाने के लिए पैसे भी नहीं देता। आप शायद ही मुझे कभी कवर पेज या अखबारों में देखेंगे। मुझे हमेशा मेरे अहंकारी व्यवहार और गलत शब्दों के लिए जाना जाता है।' श्रीनगर में पले-बढ़े चोपड़ा अपने अहंकारी व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं भारत के छोटे शहर में हुई अपनी परवरिश को। उनका मानना है कि उन्होंने अपने इस व्यवहार को अपनी अक्षमताओं से लड़ने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। चोपड़ा ने कहा, 'मैं बहुत समय से इससे लड़ रहा हूं और पिछले 20 सालों से मेरी पत्नी अनु (अनुपमा चोपड़ा) भी इसमें मेरी मदद कर रही हैं। मेरा अहंकार छोटे शहर का होने की वजह से मेरे अंदर की असुरक्षा और अच्छी अंग्रेजी न बोल सकते का नतीजा है।'