Move to Jagran APP

Exclusive: विद्या बालन को बेगम जान में काम करने इसलिए मजबूर होना पड़ा

श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। भट्ट खेमे ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 29 Mar 2017 01:25 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: विद्या बालन को बेगम जान में काम करने इसलिए मजबूर होना पड़ा
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन एक तवायफ़ का कोठा चलानेवाली महिला का रोल निभा रही हैं और कहती हैं कि बेगम जान ताकतवर होने के चलते अपने को अपराधी नहीं मानती और इसी बात ने उन्हें फिल्म में काम करने पर मजबूर किया।

फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर में विद्या बालन के झलक की जमकर सराहना हो रही है। ऐसे में एक साक्षात्कार के दौरान उनसे जब पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज थी जिसके चलते उन्होंने बेगम जान में काम करना पसंद किया , विद्या ने कहा " बेगम जान का रोल एक ऐसी महिला का था जो ताकतवर होना कोई अपराध होना नहीं मानती थी। एक महिला के तौर पर मैं कई सफल महिलाओं से मिल चुकी हूं। जिनसे मिलते वक़्त ऐसा लगा कि सफल होने के चलते उनमें अपराध का भाव आ गया है लेकिन 'बेगम जान' वैसी महिलाओं में से नहीं है। वह ताकत का इस्तेमाल बेझिझक करती है। वह किसी से डरती नहीं है। मुझे यह बात बहुत पसंद आई। मुझे लगता है जिस प्रकार की लड़ाई बेगम ने उन ताकतवर लोगों के खिलाफ छेडी है वह सराहनीय है।"

हम कुछ ना कह सके, बहुत कुछ कहेगी प्रत्युषा बनर्जी पर आने वाली ये फिल्म 

फिल्म 'बेगम जान' में विद्या बालन के अलावा 10 और महिलाएं है। इस मौके पर किसिंग सीन के बारे में विद्या ने बताया कि ''इश्किया' के दौरान मुझसे पूछा गया था कि क्या किस करना आपको भद्दा नहीं लगता? तो मैंने कहा, बिलकुल नहीं क्योंकि मैं कोई छुई-मुई नहीं हूं। मैं उनमें से नहीं हूं, जो कहेगी मैं यह नहीं कर सकती या मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती। अब हम वैसे नहीं रहे है।सब सीन पर निर्भर करता है कि उसकी क्या मांग है।"

Exclusive: गुरुमीत चौधरी शादियों में करते थे ये काम, आज तक पकड़े नहीं गए 

श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। भट्ट खेमे ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।