Move to Jagran APP

विद्या बालन के करियर में बेहद ख़ास है ये तारीख़, बदल सकती है क़िस्मत?

'कहानी 2' को सुजॉय घोष ने ही डायरेक्ट किया है। इस थ्रिलर फ़िल्म में विद्या के साथ अर्जुन रामपाल पहली बार पर्दे पर दिखाई देंगे।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2016 02:26 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड में रिलीज़ डेट की काफी अहमियत है। अगर किसी ख़ास डेट पर कोई फ़िल्म रिलीज़ होकर हिट हो जाए, तो फ़िल्ममेकर्स और एक्टर्स उस डेट को अपने लिए लकी मानने लगते हैं। रिलीज़ डेट और कामयाबी का ऐसा ही रिश्ता जुड़ गया है विद्या बालन और 2 दिसंबर के साथ।

2 दिसंबर 2011 को विद्या की फ़िल्म 'द डर्टी पिक्चर' रिलीज़ हुई थी और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के की नई इबारत लिखी थी। विद्या के करियर को इस फ़िल्म ने एक नया आयाम दिया। कॉमर्शियल सक्सेस के साथ विद्या को 'द डर्टी पिक्टर' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। 'द डर्टी पिक्चर' की रिलीज़ के दिन ही विद्या की अगली फ़िल्म कहानी का पहला पोस्टर भी लांच हुआ था। ये फ़िल्म भी हिट रही और इसी डेट को फॉलो करते हुए इस साल विद्या की फ़िल्म 'कहानी 2- दुर्गा रानी सिंह' सिनेमाघरों में पहुंच रही है।

रॉक ऑन 2 के बाद विद्या बालन क्यों बनना चाहती हैं किचन क्वीन

हालांकि विद्या तारीख़ों के इस संयोग में ज़्यादा यक़ीन नहीं करतीं, लेकिन माना जा रहा है कि लकी डेट इस बार भी विद्या के लिए अच्छे दिन लेकर आएगी। वैसे भी 'कहानी 2' की प्रीक्वल कहानी विद्या की माइल स्टोन फ़िल्मों में शामिल है। ऐसे में लकी डेट होने की वजह से कामयाबी की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

इस मामले में जेनिफ़र लोपेज़ से कम नहीं हैं मौनी रॉय

विद्या को इस वक़्त कामयाबी की सख़्त ज़रूरत भी है। 2012 में आई 'कहानी' के बाद विद्या की फ़िल्में नहीं चली हैं। इस साल विद्या 'तीन' में भी नज़र आ चुकी हैं, लेकिन ये फ़िल्म पूरी तरह से अमिताभ बच्चन के किरदार पर आधारित थी। लिहाज़ा विद्या को फ़िल्म में कुछ ख़ास करने का मौक़ा नहीं मिला।

शाह रूख़ और अनुष्का ने शुरू किया द रिंग का प्रमोशन, देखें तस्वीर

'कहानी 2' को सुजॉय घोष ने ही डायरेक्ट किया है। इस थ्रिलर फ़िल्म में विद्या के साथ अर्जुन रामपाल पहली बार पर्दे पर दिखाई देंगे। विद्या जहां क्रिमिनल के रोल में हैं, वहीं अर्जुन पुलिस अफ़सर बने हैं, जो पूरी फ़िल्म में विद्या को चेज़ करते नज़र आएंगे।