Move to Jagran APP

Exclusive: पैसों के मामले में कंगना जैसी ही है विद्या बालन की राय

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि समय रहते अगर निर्माता -निर्देशक नहीं माने तो एक्ट्रेस आगे आकर स्वयं फिल्म का निर्माण करने लगेंगी और वो तो ये काम जरूर करेंगी ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:37 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: पैसों के मामले में कंगना जैसी ही है विद्या बालन की राय
 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का महिला प्रधान फिल्में बनानेवाले निर्देशकों पर लगाए गए इस आरोप का विद्या बालन ने समर्थन किया है कि वो फीमेल एक्टर्स से काम तो पूरा करा लेते हैं लेकिन मेल्स की तरह बराबर का मेहनताना देने से कतराते हैं । 

गौरतलब है कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने एक बयान दिया था कि निर्देशक महिला प्रधान फिल्में बनाकर पैसे तो कमाते हैं लेकिन अभिनेत्रियों का असल मेहनताना देने से कतराते हैं । विद्या बालन ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा है कि बदलाव की शुरुआत इसी से होती है कि लोग अब इस बारे में बात करने लगे हैं । विद्या बालन ने यह बात मुंबई में एक खास बातचीत में कही। गौरतलब है कि कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि समय रहते अगर निर्माता -निर्देशक नहीं माने तो एक्ट्रेस आगे आकर स्वयं फिल्म का निर्माण करने लगेंगी और वो तो ये काम जरूर करेंगी । इस बात पर विद्या ने कहा कि वो जिस प्रकार की फिल्मों में काम करती हैं, वो या तो कम बजट की होती है या उनका विषय अलग होता है। इसलिए वो मेहनताना फिल्म के अनुसार मांगती हैं, जो उन्हें मिलता भी है। इसलिए वो संतुष्ट और खुश है। विद्या ने उन अभिनेत्रियों की भी तारीफ़ की जो मेल एक्टर्स के बराबर अपनी फेस मांगती हैं।

बद्रीनाथ के बाद अब आएंगे केदारनाथ , एकता कपूर ने चुन लिया ये हीरो

विद्या ने इस मौके पर यह भी कहा कि लोग अब मानने लगे कि अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के मुकाबले कम मेहनताना मिलता है। यही क्या कम है। विद्या जल्द ही फिल्म बेगम जान में नज़र आने वाली हैं।