विद्या बालन ने अपने बारे में बताई एक बहुत ही मजेदार बात
अपनी अगली फिल्म 'TE3N' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाईं विद्या बालन ने अपने बारे में एक मजेदार बात बताई है, जिससे शायद आप भी इत्तेफाक रखते होंगे।
मुंबई, पीटीआई। विद्या बालन की अगली फिल्म आ रही है 'TE3N', जिसमें वो अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज सितारों के साथ नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। विद्या ने एक बहुत ही दिलचस्प बात बताई है, शायद आप भी इससे इत्तेफाक रखते होंगे।
रणदीप हुडा से सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मांग लिया ये कैसा वचन
विद्या का कहना है कि उनकी फिल्मों और कोलकाता में ज्यादातर समय बिताने की वजह से अक्सर लोग सोचते हैं कि वह एक बंगाली हैं। जबकि विद्या दक्षिण भारतीय हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विद्या ने 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। इसके बाद वो 2005 में फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में आईं।
विद्या की अगली फिल्म 'TE3N' भी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर ही आधारित है। विद्या ने कहा, 'मेरे ख्याल से कोलकाता लौटने का सवाल नहीं है, क्योंकि मैं अपना आधा दिन हमेशा वहीं बिताती हूं। मगर यह सचमुच में आश्चर्यजनक है कि लोग बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत करने वाले हैं। मेरी डेब्यू फिल्म एक बंगाली ही थी, यहां तक कि 'परिणीता' से पहले ही। इसलिए वो सचमुच में सोचते हैं कि मैं बंगाली हूं।'
कंगना ने सलमान, आमिर और शाहरुख को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित विद्या की फिल्म 'कहानी' का सीक्वल भी बनने जा रहा है। कोलकाता के लोगों के बारे में विद्या ने बताया, 'हर कोई मुझसे बंगाली में बात करता है और मैं भी बंगाली होने का एहसास कराती हैं, जितना हो सकता है। जब भी मैं कोलकाता में होती हूं, घर को मिस नहीं करती हूं। मैं 'कहानी 2' के लिए वहां जाउंगी।' आपको बता दें कि विद्या की 'कहानी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी।