Move to Jagran APP

Exclusive: विद्या ने ठुकरा दी थी ये ओरिजनल फिल्म, अब कर रही हैं हिंदी रिमेक

फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में विद्या तवायफों के कोठे की मालकिन हैं। इस फिल्म में विद्या के अलावा 10 और फीमेल कास्ट हैं ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 25 Mar 2017 02:05 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: विद्या ने ठुकरा दी थी ये ओरिजनल फिल्म, अब कर रही हैं हिंदी रिमेक
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। विद्या बालन को बांग्ला फिल्म राजकहिनी में लीड रोल निभाने के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने साफ़ मना कर दिया लेकिन बाद में उसी के हिंदी रिमेक बेगम जान के लिए राजी हो गईं।

एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि बेगम जान की ओरिजनल फिल्म राजकहिनी में काम करने के लिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी को मना कर दिया था। विद्या कहती है "फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का प्रमोशन कर मैं और महेश भट्ट वापस लौट रहे थे। उस वक्त उन्होंने मुझसे पूछा था, ऐसा कौन सा रोल है जो तुमने अभीतक नहीं निभाया है और तुम क्या करना चाहती हो? उनके प्रश्न का उत्तर देते समय मैंने यही कहा था कि मुझे क्रोध प्रकट करने में दिक्कत होती है। इसलिए अब मैं ऐसा रोल करना चाहती हूं जिसमें अपना एंगर दिखा सकूं। ये बात तब आई गई हो गई।" विद्या ने बताया कि "कुछ दिनों बाद वो मेरे पास फिल्म 'बेगम जान' लेकर आ गए। यह अधिक सरप्राइजिंग था क्योंकि मेरे पास फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी फिल्म का बांग्ला वर्जन लेकर आए थे पर मैंने उस समय 5-6 महीनों का ब्रेक ले रखा था इसलिए मना कर दिया था। मैंने उस समय यह नहीं सोचा था कि श्रीजीत इसका हिंदी रीमेक लेकर वापस मेरे ही पास आएंगे। मुझे लगता है बेगम जान मेरे भाग्य में ही लिखी थी ।"

प्यारी भूतनी नहीं निकाल पाई लोगों की जेब से पैसे, फिल्लौरी ने पहले दिन इतने कमाये 

फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में विद्या तवायफों के कोठे की मालकिन हैं। इस फिल्म में विद्या के अलावा 10 और फीमेल कास्ट हैं ।