अब 'जंगली' बनकर हाथियों के लिए लड़ेगा ये 'कमांडो'
फिल्म की कहानी के मुताबिक विद्युत एनीमल लवर बने हैं, और हाथियों के एक बड़े परिवार की देखभाल करते हैं।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 01:34 PM (IST)
मुंबई। 'कमांडो' जैसी एक्शन ओरिएंटिड फिल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू करने वाले एक्शन स्टार विद्युत जाम्वाल अब एक जंगल फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो हाथियों के साथी की भूमिका में दिखाई देंगे।
सत्तर के दशक में आई राजेश खन्ना की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' तो आपको याद होगी, जिसमें राजेश खन्ना एक सर्कस चलाते हैं, और उनके सर्कस की जान होते हैं कुछ हाथी, जिन्हें खन्ना अपनी फैमिली मानते हैं। अब हाथियों को लेकर रोहन सिप्पी फिल्म बना रहे हैं। हालांकि 'हाथी मेरे साथी' से रोहन की फिल्म की समानता यहीं खत्म हो जाती है, क्योंकि रोहन की फिल्म हाथियों की पोचिंग यानि शिकार पर आधारित है। फिल्म का टाइटल 'जंगली' है, और इसे प्रोड्यूस करने वाली कंपनी का नाम जंगली पिक्चर्स है।सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया के लिए किसने कहा- भाभी संस्कारी है! फिल्म की कहानी के मुताबिक विद्युत एनीमल लवर बने हैं, और हाथियों के एक बड़े परिवार की देखभाल करते हैं। जंगल में वो हाथियों को शिकारियों से बचाने के लिए लड़ते दिखाई देंगे। जैसा कि विद्युत का अंदाज है, 'जंगली' में वो जबर्दस्त एक्शन कर रहे हैं। इससे पहले 'कमांडो' में भी विद्युत जंगल के बीच एक्शन करते हुए नजर आ चुके हैं।