Move to Jagran APP

शाहिद कपूर के नाम पर 'कास्टिंग काउच' की कोशिश, पुलिस में शिकायत दर्ज!

विशाल ने लड़की को पुणे से आकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा है ताकि जालसाज को गिरफ्तार करवाया जा सके।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2016 11:27 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। विशाल भारद्वाज 'रंगून' के बाद एक बेहद बोल्ड विषय पर फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में होंगे, जबकि उनके अपोजिट एक यंग एक्ट्रेस की तलाश है, जो पर्दे पर इंटीमेट और बोल्ड सीन दे सके। उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए। कुछ ऐसे ही मैसेज भेजकर एस्पायरिंग एक्ट्रेसेज को फंसाया जा रहा था, जिसके बारे में पता चलने पर विशाल ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल भारद्वाज को अपने सहयोगी के जरिए बुधवार को इस बात का पता चला कि कोई उनके नाम पर अपकमिंग फिल्म के ऑडिशन के लिए लड़कियों के फोटो मंगवा रहा है। मन कपूर नाम के शख्स ने अपना व्हाट्स एप नंबर भी दिया था, जिस पर फोटो भेजने थे।

ऐ दिल है मुश्किल को लेकर बढ़ने लगा है करण जौहर का प्रेशर, ये रहा सबूत

फिल्म के बारे में पता चलने पर 16 साल की एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस की मां ने दिए गए नंबर पर कॉल करके फिल्म के बारे में बात की, तो उन्हें बताया गया कि ऑडिशन के दौरान एक्ट्रेस को कुछ किसिंग और इंटीमेट सीन करने पड़ेंगे।

सोफिया हयात ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, राखी सावंत ने उड़ाया मजाक

इस पर एक्ट्रेस की मॉम कांशस हो गईं और बैकआउट करने के लिए उन्होंने बहाना बनाया कि शाहिद के मुकाबले उनकी बेटी काफी यंग रहेगी, तो इंपोस्टर ने कहा कि फिल्म की कहानी ऐसी ही है। शाहिद के किरदार को एक यंग लड़की से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच फिल्म में बोल्ड सींस भी होंगे। इसके बाद एक्ट्रेस की मॉम ने बहाना बनाकर बाद में बात करने के लिए कहा।

POK में इंडियन आर्मी के एक्शन पर जॉन अब्राहम ने कही ये बड़ी बात

जब उन्होंने अपनी जानने वालों के जरिए पता करवाया, तो सच्चाई सामने आई कि विशाल ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। इसके बाद विशाल ने अंबोली पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। इस वाकए ने विशाल को हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि इस केस में तो उन्हें पता चल गया, लेकिन ना जाने कितनी लड़कियां ऐसे लोगों के जाल में फंस जाती है। विशाल ने लड़की को पुणे से आकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा है ताकि जालसाज को गिरफ्तार करवाया जा सके।