बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल सेलेब्रिटीज़, कहीं मिल जाएं तो पास ना जाना
वीडियो में आदित्य एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस के स्टाफ़ से उलझते दिख रहे हैं। किसी बात पर आदित्य उससे बहस करते हैं और फिर ताव खाते हुए उसे बेहद ख़राब शब्दों में धमकी देते हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 30 Oct 2017 07:26 AM (IST)
मुंबई। फ़िल्मी हीरो जब पर्दे पर गुस्सा दिखाते हैं, तो उन्हें तालियां मिलती हैं, मगर जब यही गुस्सा वो असल ज़िंदगी में ज़ाहिर करते हैं तो विवादों में आ जाते हैं।
बॉलीवुड के ऐसे ही एंग्री मैन की लिस्ट में अब आदित्य नारायण का नाम शामिल हो गया है। वेटरन सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य को वैसे तो कूल माना जाता है, मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में आदित्य का ऐसा रूप दिख रहा है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी। इस वीडियो में आदित्य एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस के स्टाफ़ से उलझते दिख रहे हैं। किसी बात पर आदित्य उससे बहस करते हैं और फिर ताव खाते हुए उसे बेहद ख़राब शब्दों में धमकी देते हैं।यह भी पढ़ें: फिर याद आयी बाहुबली वाले कटप्पा की कहानी, इस बार वजह है स्पेशल
वीडियो रायपुर का बताया जा रहा है, जहां आदित्य दशहरे के एक कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे। बाद में आदित्य ने कथित तौर पर एयरलाइंस से माफ़ी भी मांगी, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट में सवार होने दिया गया। आदित्य के इस व्यवहार की कई सेलेब्रिटीज़ ने भी निंदा की है।
I condemn #AdityaNarayan'S behaviour with staff of @IndiGo6E at Raipur. With success comes humility & not arrogance.He should apologise.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 2, 2017
वैसे सुशांत सिंह राजपूत भी ऐसे सेलेब्रिटी हैं, गुस्सा जिसकी नाक पर रहता है। राब्ता के प्रमोशन के दौरान ऐसे दो मौक़े आए, जब मीडिया के सवालों पर सुशांत आपा खो बैठे। पहला मामला फ़िल्म की ट्रेलर लांच इवेंट का था, जिसमें एक सीनियर रिपोर्टर ने फ़िल्म की टीम से भारतीय सिपाही कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में दिए गए सज़ा-ए-मौत के फ़ैसले पर सवाल किया था।यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड फ़िल्मों में छिपी है हनीप्रीत और गुरमीत की कहानीडेब्यूटेंट डायरेक्टर दिनेश विजन ने ये कहकर कि ये इस सवाल का जवाब देने के लिए सही प्लेटफॉर्म नहीं है, बात ख़त्म कर दी। मगर, सुशांत कोई जवाब देने के बजाए रिपोर्टर से उलझ गए। काफी बहस होने के बाद सुशांत ने कहा कि अगर हमें किसी विषय के बारे में ठीक से नहीं जानते, तो हमें इस बारे में बात ना करने का हक़ है। सुशांत को दूसरी बार गुस्सा आया, जब उनसे राब्ता और मगधीरा वाले मामले पर सवाल किया गया। सुशांत ने थोड़ा भड़कते हुए कहा, ''अगर आप स्क्रीनप्ले पर कोई किताब पढ़ें, तो आपको पता चलेगा कि सिर्फ़ 8 कहानियां हैं, जिन पर आप फ़िल्म बना सकते हैं। जिस किसी को भी हमारी फ़िल्म से समस्या है, या उसे समानता लगती है तो पहले फ़िल्म देखनी चाहिए।'' बता दें कि मगधीरा के मेकर्स ने राब्ता पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था।यह भी पढ़ें: पद्मावती की राह नहीं आसान, हर क़दम पर मिलेगी बाहुबली से चुनौतीवेटरन एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया के साथ रियल लाइफ़ में भी अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं। पिछले साल गणपति विसर्जन के दौरान एक फोटोग्राफर पर ऋषि इतना भड़क गए कि उसे धक्का दे दिया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वो मुंबई पुलिस की तरह भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया में ऋषि के भड़कने के कई क़िस्से हैं।रणबीर कपूर यूं तो बहुत शांत स्वभाव के माने जाते हैं, मगर 2013 में उन्होंने ऐसा काम कर दिया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। बांद्रा इलाके में रणबीर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ डिनर के लिए गए हुए थे। जब फोटोग्राफर्स फोटो ले रहे थे, तो रणबीर ने एक से कैमरा मांगा। फोटोग्राफर ने कैमरा दे दिया। रणबीर कैमरा अपने साथ लेकर चले गए और इसे वापस लेने के लिए सीनियर को कॉल करने के लिए कहा।यह भी पढ़ें: टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में जुड़वा2 शामिल, वरुण की सबसे बड़ी हिट सलमान ख़ान अब भले ही मिस्टर कूल दिखने लगे हों, मगर एक वक़्त था जब दबंगई दिखाने में चूकते नहीं थे। कुछ साल पहले अनिल कपूर की बर्थडे पार्टी से लौटते वक़्त सलमान ने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था। फैन की ख़ता थी कि उसने सलमान से गले मिलने की कोशिश की थी।सैफ़ अली ख़ान भी टेंपर लूज़ करने के लिए ख़बरों में रहे हैं। 2012 में एक एनआरआई बिजनेसमैन ने पुलिस में सैफ़ के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई थी कि उन्होंने मुंबई के एक होटल में उसके साथ मारपीट की है। गोविंदा तो अपने गुस्से को कंट्रोल ना कर पाने का खामियाज़ा अभी तक भुगत रहे हैं।यह भी पढ़ें: दक्षिण से आ रही है 180 करोड़ की बाहुबली फ़िल्म, इस फ़िल्म का है सीक्वलकई साल पहले एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था। मामला अदालत तक पहुंचा और कोर्ट ने गोविंदा को माफ़ी मांगने के साथ फैन को मुअावज़ा देने का आदेश दिया था। कुछ साल पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान शाह रुख़ ख़ान ने भी आपा खो दिया था। एक सिक्योरिटी पर्सन ने किंग ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान को कथित तौर पर पुश किया था, जिसके बाद शाह रुख़ भड़क गये और गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद एमसीए ने शाह रुख़ की एंट्री स्टेडियम में बैन कर दी थी।पत्नी श्वेता रोहिरा से चल रहे डिवोर्स केस के सिलसिले में फ़ैमिली कोर्ट गये पुल्कित सम्राट एक फोटोग्राफर से सरेआम भिड़ चुके हैं। फोटोग्राफर से उलझते हुए उनकी फोटो तब सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं।