Move to Jagran APP

VIDEO: 'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज, रणदीप हुडा बने हरियाणवी ब्लड माफिया

रणदीप हुडा की फिल्म 'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उन्होंने एक हरियाणवी ब्लड माफिया शंकर का किरदार निभाया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 30 Mar 2016 06:47 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रणदीप हुडा ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्में चले या ना चलें मगर उनके अभिनय की हर बार तारीफ होती है। वो जल्द ही ओमंग कुमार की फिल्म 'सरबजीत' में नजर अाने वाले हैं, जो पाक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित है। खैर, इस बीच उनकी फिल्म 'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रणदीप ने एक हरियाणवी ब्लड माफिया शंकर का किरदार निभाया है।

रैंप वॉक करते दिखे अर्जुन, ऑडियंस में बैठीं करीना उनकी हुईं कायल

'लाल रंग' एक सोशल थ्रिलर फिल्म है और इसमें रणदीप के अलावा अक्षय ओबरॉय, पिया बाजपेई, रजनीश दुग्गल और मीनाक्षी दीक्षित जैसे कलाकार भी हैं। हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म खून की कालाबाजारी पर है। इसका निर्देशन 'यंगिस्तान' फेम सैय्यद अहमद अफजल ने किया है। रणदीप हरियाणा के ही रहने वाले हैं अौर वो इसमें पूरे हरियाणवी रंग में रंगे नजर आए हैं।

इस फिल्म में साल 2002 में करनाल में हुई घटना का भी जिक्र किया गया है। 'लाल रंग' में दर्शकों को रोमांस, एक्शन और थ्रिलर का जबदरस्त तड़का देखने को मिलेगा। रणदीप हुडा की पिछली रिलीज फिल्म 'मैं और चार्ल्स' थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 'लाल रंग' कितना कमाल कर पाती है। इस फिल्म के अप्रैल में ही रिलीज होने की संभावना है।

'कैबरे' से 'पानी पानी' पर देखिए रिचा चड्ढा का सेक्सी डांस