VIDEO: राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'वीरप्पन' का खून-खराबे से भरा ट्रेलर रिलीज
रामगोपाल वर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'वीरप्पन' का ट्रेलर जारी कर दिया है। खून-खराबे से भरा ट्रेलर जंगल के बीच हुई भयावह घटनाओं की तस्वीर पेश करता है
नई दिल्ली। रामगोपाल वर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'वीरप्पन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म कर्नाटक के कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित है। खून-खराबे से भरा ट्रेलर जंगल के बीच हुई भयावह घटनाओं की तस्वीर पेश करता है और इसमें कोई शक नहीं कि यह फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने वाला है। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर इसे शेयर किया है।
प्रत्यूषा और जिया खान सुसाइड केस की ये पांच समानताएं चौंका देंगी आपको
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र और फिल्म के मुख्य कलाकार संदीप भारद्वाज इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 18 अक्टूबर, 2004 को एसटीएफ ने कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से लगे जंगल में मुठभेड़ के दौरान वीरप्पन को मार गिराया था।
कपूर फैमिली के इस चिराग को अब तक मिली सिर्फ नाकामी!
इस दौरान वीरप्पन ने हजारों जानें ली, साथ ही हाथियों के दांत का अवैध व्यापार भी करता रहा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन जोशी हैं, वहीं, फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया है। यह फिल्म अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव' के साथ ही 27 मई को रिलीज होगी।