Move to Jagran APP

'बाहुबली' की शोहरत का नया मुकाम, वैक्स म्यूजियम में लगेगी स्टेच्यू

'बाहुबली- द बिगिनिंग' 2015 की बेहद कामयाबी फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म के बाद प्रभास के फैंस की तादाद देशभर में काफी बढ़ गई है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2016 10:57 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'बाहुबली' की शोहरत भारत की सीमाओं से निकलकर लंदन तक पहुंच चुकी है, जहां मैडम तुसॉड के विश्वविख्यात वैक्स म्यूजियम में दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों के बीच खुद बाहुबली यानि प्रभास खड़े नजर आएंगे।

मैडम तुसॉड के लंदन स्थित वैक्स म्यूजियम में जगह पाना सम्मान की बात माना जाता है। इस म्यूजियम में बॉलीवुड समेत तमाम दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के वैक्स स्टेच्यू स्थापित किए गए हैं। इस खबर का खुलासा बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया है। राजामौली ने लिखा- ''ये एलान करते हुए हर्ष हो रहा है कि मैडम तुसॉड हमारे प्रभास की स्टेच्यू बना रही हैं। ये सम्मान पाने वाले वो पहले साउथ इंडियन हैं।''

सलमान खान पर अब इस बॉलीवुड सिंगर ने बोला हमला, देशभक्ति पर उठाए सवाल

राजामौली के अनुसार स्टेच्यू अगले साल बैंकॉक में मार्च में रिवील की जाएगी और फिर दुनियाभर में घुमाई जाएगी।
सलमान खान के इस पाकिस्तान कनेक्शन को नहीं जानते होंगे आप

प्रभास की इस उपलब्धि पर उनके भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबाती ने भी खुशी जाहिर की है। राणा ने ट्वीटर पर लिखा- ''कितनी खुशी और गर्व की बात है जब मेरे भाई बाहुबली प्रभास की स्टेच्यू मैडम तुसॉड में होगी।'' बॉक्स ऑफिस पर धोनी की धुआंधार पारी, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़

'बाहुबली- द बिगिनिंग' 2015 की बेहद कामयाबी फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म के बाद प्रभास के फैंस की तादाद देशभर में काफी बढ़ गई है। अब दर्शकों को इसके पार्ट 2 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, जबकि फिल्म अगले साल अप्रैल में आ रही है।