'शोले' देख करण जौहर ने की थी ऐसी हरकत, जिसे जान रह जाएंगे दंग
सुपरहिट फिल्म 'शोले' को याद करते हुए करण जौहर ने भी बचपन की एक बहुत ही मजेदार घटना बताई है, जो खतरनाक भी है। इस फिल्म में हेमा मालिनी पर फिल्माया गया गाना 'जब तक है जान, मैं नाचूंगी' खूब हिट हुआ था। इस गाने में वो शीशे के टुकड़ों
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 12 Aug 2015 05:45 PM (IST)
मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'शोले' को याद करते हुए करण जौहर ने भी बचपन की एक बहुत ही मजेदार घटना बताई है, जो खतरनाक भी है। इस फिल्म में हेमा मालिनी पर फिल्माया गया गाना 'जब तक है जान, मैं नाचूंगी' खूब हिट हुआ था। इस गाने में वो शीशे के टुकड़ों पर डांस करती नजर आई थीं। ठीक इसी तरह करण जौहर ने भी इस गाने पर डांस करने की कोशिश की थी और इस चक्कर में उन्हें अपनी मां से जोरदार थप्पड़ भी खानी पड़ी थी।
देखें, सैफ के बेटे किन स्टार्स की बेटियों के साथ आ रहे हैं नजर करण जौहर ने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बचपन की ये मजेदार घटना बताई। फिल्म 'शोले' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब हम सभी ने फिल्म देखी थी, उस वक्त शाहिद और आलिया पैदा भी नहीं हुए थे। मैं तब फिल्म देखी थी, जब इसकी रिलीज को छह साल हो गए थे। मैंने एक के बाद एक इसकी दो शो देखी। मैंने इसे तीन बजे की शो में देखा और रोने लगा, क्योंकि मैं इसे फिर से देखना चाहता था। इसलिए मैंने छह बजे वाला शो भी देखा।'ये क्या...राधे मां भी हैं एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन की फैन?
करण जौहर ने इसके साथ यह भी बताया कि उन्होंने करीब 100 बार फिल्म 'शोले' देखी है। गौरतलब है कि रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से अपने किरदार को जीवंत बना दिया और साथ ही इस फिल्म को भी। करण जौहर के मुताबिक, हिंदी सिनेमा को परिभाषित करने के लिए फिल्म 'शोले' का इस्तेमाल करना चाहिए।