इस डर से दिल्ली में शूटिंग छोड़कर लौटे सुधार मिश्रा
फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा अपनी अगली फिल्म 'और देवदास' का आखिरी शेड्यूल शूट करने के लिए दिल्ली आए थे। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल महिलाओं की सुरक्षा की इतनी चिंता सताने लगी कि वो शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई आ गए। मिश्रा ने कहा, 'हमारे प्रोड्यूसर ने कहा कि वो
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 23 Feb 2015 09:54 AM (IST)
मुंबई। फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा अपनी अगली फिल्म 'और देवदास' का आखिरी शेड्यूल शूट करने के लिए दिल्ली आए थे। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल महिलाओं की सुरक्षा की इतनी चिंता सताने लगी कि वो शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई आ गए।
'और देवदास' के सेट पर हादसे का शिकार हुईं रिचा मिश्रा ने कहा, 'हमारे प्रोड्यूसर ने कहा कि वो हमारी यूनिट की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकते। इसलिए हमने मुंबई वापस आकर शूट करने का फैसला किया। मुझे दिल्ली पसंद है लेकिन उसकी सीमा पर शूटिंग करना काफी खतरनाक है। मैं अपनी टीम की महिलाओं को लेकर परेशान था। आप अपने साथ काम कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं और कोई खतरा मोल नहीं ले सकते।' सरत चंद्र चट्टोपाध्याय की नॉवेल पर आधारित इस फिल्म का काफी हिस्सा उत्तर प्रदेश में शूट किया गया है। मिश्रा ने आगे कहा, 'मेरी एक्ट्रेस (अदिती राव हैदरी और रिचा चड्ढा) को अवध में किसी तरह की परेशानी नहीं आई। वो वहां आराम से घूम सकती थी। वहां न ही कोई उन्हें घूरता था और न ही सीटियां बजाता था।
बाजीराव मस्तानी के सेट पर आदित्य पंचोली ने किया हंगामा! लेखक-निर्देशक नुपुर अस्थाना ने 2010 में कॉमेडी सीरियल 'माही वे' यहां शूट किया था और उन्होंने भी यहां इसी तरह की स्थिति अनुभव की थी। 'और देवदास' की टीम के वापस मुंबई लौट जाने पर उन्होंने ट्वीट कर कहा, '2010 में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक ढाबे पर माही वे की शूटिंग रोक दी गई थी। बहुत सारे आदमियों ने हमें घेर लिया था। मेरी क्रू में बहुत सारी महिलाएं थी। पुलिस ने कहा कि वो इन आदमियों को काबू नहीं कर सकते। इससे हम सभी महिलाओं को ढाबे के अंदर जाना पड़ा और उन आदमियों के जाने तक अंदर ही रहना पड़ा। मैं बहुत नाराज, हताश और बेसहारा महसूस कर रही थी।'