Move to Jagran APP

Exclusive: क्यों बहक जाते हैं सुशांत सिंह राजपूत? पर्दे के धोनी की 'द अनटोल्ड स्टोरी'!

एक निर्देशक ने तो एक पार्टी में यहां तक कहा- 'वाई ही इस बिहेविंग लाइक वियर्ड लाइक विवेक ओबेरॉय'।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 28 Dec 2016 06:00 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी इस साल की क़ामयाब फ़िल्मों में शामिल है। साथ ही 100 करोड़ के प्रेस्टिजस क्लब की मेंबर भी है। सुशांत की ये पहली सौ करोड़िया फ़िल्म है। सालभर अपने बेहतरीन काम के लिए सुर्खियों में रहे सुशांत 2016 के क्लाइमेक्स में दूसरी हरकतों के लिए चर्चा बटोर रहे हैं। चर्चाएं भी ऐसी जो उनकी इमेज के लिए सही नहीं है।

कामयाबी का स्वाद चखने के बाद सुशांत को बी-टाउन की ए-लिस्टर पार्टियों में एंट्री मिलने लगी है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कुछ ए लिस्टर्स पार्टियों में उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वो जिस पार्टी में भी जा रहे हैं, वहां अपना आपा खो देते हैं। अजीब-अजीब सी हरकतें करने लगे हैं। इससे उनकी इमेज एक क्लास वाले हीरो की नहीं, बल्कि फ्लर्ट करने वाले हीरो की बन रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में उन्होंने जमकर कृति के साथ डांस किया था। फिर हाल ही में वह एक अवॉर्ड शो के दौरान भी स्टेज से कृति को इशारे करने लगे थे। (ख़बर है कि वह सीन अवाॉर्ड्स शो के टीवी प्रसारण के दौरान एडिट कर दिया जायेगा)। हाल ही में सलमान की बर्थडे पार्टी में उन्होंने कियारा आडवाणी को किस कर लिया, जो एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में उनकी बीवी के रोल में थीं।

इसे भी पढ़ें- आनंद एल राय की शाह रूख़ वाली फ़िल्म का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप

फिर उनके बारे में यह भी ख़बर आ रही है कि हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के लिए बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स इकट्ठा हुए थे, जिनमें सुशांत भी शामिल थे। वहां भी बैक स्टेज वह बहुत उतावलापन दिखा रहे थे, जिसकी वजह से बाकी सीनियर्स थोड़ा नाराज़ भी हुए थे और उन्हें सुशांत का यह बर्ताव बहुत अटपटा लगा था। हालांकि उन लोगों ने कोई इशू नहीं बनाया था।

इसे भी पढ़ें- सीरियस हो गया है कंगना-शाहिद का झगड़ा, रंगून के प्रमोशन पर असर

यही वजह है कि सुशांत को लेकर इन दिनों पार्टियों में कानाफूसी शुरू हो गयी है। सभी यह बातें करने लगे हैं कि सफलता उनके दिमाग पर चढ़ गयी है। पार्टी में तो कुछ ने उनकी तुलना विवेक ओबेरॉय से कर दी। पार्टी में मौजूद सूत्र ने बताया कि एक निर्देशक ने तो एक पार्टी में यहां तक कहा- 'वाई ही इस बिहेविंग लाइक वियर्ड लाइक विवेक ओबेरॉय'। अब यह सब सुनकर भी सुशांत अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं, तो आगे ना जाने और क्या-क्या उपाधि दी जाएंगी।