Move to Jagran APP

..तो इसलिए नेताओं का गुणगान कर रहे हैं सलमान खान

पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ करना और फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाकर उन्हें 'गुडमैन' कहना। सलमान का नेताओं से मिलने का सफर यही नहीं थमने वाला, बल्कि अभी वे कुछ और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे।

By Edited By: Updated: Fri, 17 Jan 2014 12:41 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ करना और फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाकर उन्हें 'गुडमैन' कहना। सलमान का नेताओं से मिलने का सफर यही नहीं थमने वाला, बल्कि अभी वे कुछ और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे।

हमेशा राजनीति से दूर रहने वाले सलमान खान नेताओं से क्यों मिल रहे हैं, यह बात किसी को समझनहीं आ रही। राजनेताओं से सलमान का बढ़ता लगाव कई सारे सवाल खड़े कर रहा था, लेकिन सल्लू मियां ने इस बढ़ती नजदीकियों से पर्दा उठा दिया है।

पढ़ें : सल्लू बोले, मोदी को जय हो

दरअसल सलमान 24 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'जय हो' को टैक्स फ्री कराना चाहते हैं, इसलिए वे मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं। सूत्रों ने ने बताया कि वे जिस भी राज्य में फिल्म प्रचार के लिए जाएंगे, वहां के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। ताकि उनकी फिल्म को आसानी से कर मुक्त कराया जा सके और फिल्म का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इस फिल्म में जनता के हित की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि टिकट की कीमत अन्य फिल्मों के मुकाबले बहुत कम रहेगी।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सलमान ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'मैं ज्यादा से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उनसे जय हो को टैक्स फ्री करने की गुजारिश करना चाहता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह फिल्म देख सकें।' बताया जा रहा है कि वे गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब दिल्ली और लखनऊ का रुख करेंगे।

गौरतलब है कि मकर संक्राति के अवसर पर सलमान खान ने अहमदाबाद में मोदी के साथ बैठकर लंच किया और पतंग भी उड़ाई थी। इस मौके पर उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ भी की थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर