Move to Jagran APP

शाहिद कपूर का अपनी माँ की फिल्म प्रमोट नहीं करना बना चर्चा का कारण

जैग़म इमाम निर्देशित ' अलिफ़ - लड़ना नहीं पढ़ना जरुरी है ' पिता-पुत्र के रिश्तों की कहानी है। बेटा डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन समाज पढ़ाई के खिलाफ है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 11 Jan 2017 05:40 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर वैरी मच एक्टिव रहते हैं। बीबी मीरा से लेकर अपनी बॉडी और पद्मावती की शूटिंग तक सब कुछ प्रमोट करते हैं लेकिन अब उनका अपनी माँ नीलिमा अज़ीम की फिल्म को प्रमोट न करना भी सवालों के घेरे में ला दिया गया है।

दरअसल मुंबई में मंगलवार को फिल्म 'अलिफ़ ' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। जया बच्च्चन के नैरेशन वाली इस फिल्म में हुए नीलिमा अज़ीम लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर के मौके पर नीलिमा के दूसरे बेटे ईशान कुछ देर के लिए वहां आये थे और इसी कारण लोगों की निगाहें थी कि शाहिद कपूर भी आने वाले हैं क्या ? पर वो नहीं आये और न ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ज़िक्र किया। जाहिर है थोड़े सवाल खड़े हुए और एक सवाल नीलिमा अज़ीम से भी पूछा गया। इस बात पर वो मीडिया पर थोड़ी झल्ला भी गयी और कहा कि शाहिद उनकी फिल्म को क्यों प्रमोट करेंगे। वैसे शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में व्यस्त है और हो सकता है उनको टाइम ना मिला हो।

अब त्यौहार मनाये या पिच्चर देखें , एक भी डेट नहीं छोड़ी बॉलीवुड ने, पढ़िए

जैग़म इमाम निर्देशित ' अलिफ़ - लड़ना नहीं पढ़ना जरुरी है ' पिता-पुत्र के रिश्तों की कहानी है। बेटा डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन समाज पढ़ाई के खिलाफ है। कई सारे फिल्मी फेस्टिवल में दिखाए जाने के बाद सराही गई ये फिल्म तीन फरवरी को रिलीज़ होगी।