Move to Jagran APP

अब नए चेहरों पर दांव खेल रहे हैं बड़े निर्माता-निर्देशक

कहते हैं कि जब बड़े दांव खेलने के लिए नए कलाकारों पर भरोसा किया जाने लगे, तो पुराने सितारों के लिए यह खतरे की घंटी होती है। बॉलीवुड में यह बात अक्सर देखी गई है। शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, आमिर खान, अक्षय कुमार आदि के होते हुए भी बॉलीवुड के बड

By Edited By: Updated: Wed, 18 Dec 2013 03:05 PM (IST)

मुंबई। कहते हैं कि जब बड़े दांव खेलने के लिए नए कलाकारों पर भरोसा किया जाने लगे, तो पुराने सितारों के लिए यह खतरे की घंटी होती है। बॉलीवुड में यह बात अक्सर देखी गई है। शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, आमिर खान, अक्षय कुमार आदि के होते हुए भी बॉलीवुड के बड़े बैनर युवाओं को फिल्मों में साइन कर रहे हैं। जिन युवा कलाकारों को साइन किया जा रहा है, उनकी बहुत कम या फिर एक या दो फिल्में ही आई हैं। साजिद नाडियावाला, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर जैसे निर्माता-निर्देशक 2014 में रिलीज होने वाली फिल्मों में कई नए उभरते चेहरों पर दांव खेल रहे हैं। कुछ समय पहले बड़े बैनर का मतलब होता था स्टार्स की फिल्में। छोटे स्टार्स के हिस्से छोटे बजट और छोटे बैनर की फिल्में आती थीं। इन बातों से उलट अपवाद स्वरूप ही होता था, लेकिन आज बॉलीवुड में युवा कलाकारों की धूम है। उनकी भी बड़े बजट की फिल्में आने वाली हैं। अचानक आए इस नए ट्रेंड में नामी बैनर अपने बड़े बजट की फिल्मों में यंग कलाकारों को अपना काम दिखाने का मौका दे रहे हैं।

पढ़ें:'बेवकूफियां' में गाएंगे आयुष्मान

देखें तो ज्यादातर बड़े सितारे अब 40 या 45 के करीब हो चुके हैं, इसलिए निर्माता भविष्य को ध्यान में रखकर नए कलाकारों को भी तैयार कर रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि बड़े स्टार्स की भारी फीस और दूसरी वजह डेट्स की समस्या को भी युवा पीढ़ी के लिए अवसर बना रही है। बड़े सितारे फिल्म में नफा-नुकसान की परवाह किए बिना ज्यादा फीस की डिमांड करते हैं। कुछ तो साल में एक या दो फिल्मों से अधिक करते ही नहीं हैं। नखरे भी खास होते हैं। आजकल छोटे पर्दे पर भी वे अपनी जगह बनाने में व्यस्त रहने लगे हैं। इसके कारण निर्माता को ज्यादा घाटे का डर भी लगा रहता है। इन टॉप के स्टार्स के जो विकल्प बॉलीवुड में तैयार हो रहे हैं, वे न सिर्फ युवा हैं, बल्कि वे नखरे भी नहीं दिखाते और उनसे प्राइस भी कम लेते हैं। उनके पास डेट्स भी आसानी से मिल जाती हैं। आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुशांत सिंह राजपूत, अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ आदि ऐसे ही कलाकार हैं।

नए कलाकारों की फिल्मों पर नजर डालें तो निर्माता साजिद नाडियावाला की तीन फिल्में 'हाईवे', 'हीरोपंती' और '2 स्टेट्स' में क्रमश: आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर व आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'गुंडे' में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह, 'बेवकूफियां' में आयुष्मान खुराना, 'किल दिल' में रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा, 'दावते इश्क' में आदित्य राय कपूर और परिणीति चोपड़ा और 'डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी' में सुशांत सिंह राजपूत हैं। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन आलिया और वरुण धवन की फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' और सिद्धार्थ मल्होत्रा व परिणीति की 'हंसी तो फंसी' में व्यस्त है। प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला सुशांत सिंह को लेकर 'फितूर' और उन्हें ही लेकर शेखर कपूर 'पानी' बना रहे हैं। इन युवा कलाकारों में निर्माताओं की रुचि को देख कर इस बात का अंदाजा तो लगता ही है कि इन उपरोक्त फिल्मों की रिलीज के बाद बड़े सितारों के लिए राह आसान नहीं होगी!

पढ़ी:मैं और मेरा पिता की परछाई

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर