Move to Jagran APP

कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत , इस बार बढ़ा भारतीयों का दबदबा

70वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी इस बार कान फेस्टिवल में भारतीय आकर्षण बढ़ाएंगी।ए आ रहमान भी इस बार रेड कार्पेट पर चलेंगे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 12:53 PM (IST)
Hero Image
कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत , इस बार बढ़ा भारतीयों का दबदबा
मुंबई। दुनिया के सबसे हाई-प्रोफ़ाइल माने जाने वाले फ्रांस के कान फिल्म फेस्टिवल की बुधवार की शाम से धमाकेदार शुरुआत हो रही है। इस बार रेड कार्पेट से लेकर फिल्मों की स्क्रीनिंग तक बॉलीवुड का तगड़ा दबदबा दिखने वाला है।

इस बार यानि 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में इंडियन कांटेक्स्ट के हिसाब से सबसे बड़ा आकर्षण संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास होगी, जिसे कान में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। कान की फेवरिट और इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म को 20 मई को प्रेजेंट करेंगी। ऐश वहां पहले ही तरह एक कॉस्मेटिक ब्रांड के प्रतिनिधि के तौर पर दो दिन रेड कार्पेट पर भी वॉक करेंगी। ऐश के साथ सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी इस बार कान फेस्टिवल में भारतीय आकर्षण बढ़ाएंगी। अपनी पहली कान अपीयरेंस के लिए दीपिका सबसे पहले फ्रेंच रिवीरा पहुंच गई थीं। दीपिका रेड कार्पेट पर पहले ही दिन शुरुआत करेंगी।

यह भी पढ़ें:ये रेडियो है और अब आप सलमान खान से...गाना सुनिये

 

उधर लगातार आठवें साल कान के रेड कार्पेट पर चलने को तैयार सोनम कपूर भी बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया है कि भले ही वो इस बार इंडियन ड्रेस ना पहने पर उस ड्रेस में इंडियन डिजाइनर का योगदान होगा। सोनम 21 और 22 मई को रेड कार्पेट पर होंगी। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आ रहमान भी इस बार रेड कार्पेट पर चलेंगे लेकिन अकेले नहीं बल्कि अपनी तीन भाषाओं में बनी फिल्म संघमित्रा की पूरी टीम के साथ। उनका काफिला 18 मई को निकलेगा। इसके साथ ही कमल हसन की एक्ट्रेस बेटी श्रुति हसन का भी कान में डेब्यू होगा। वो संघमित्रा की हीरोइन हैं। कान में पहली बार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ( एफ टी आई आई ) को प्रतिनिधित्व दिया गया है जिसके तहत संस्था की थर्ड ईयर स्टूडेंड पायल कपाड़िया की ' आफ्टरनून क्लॉउडस ' दिखाई जायेगी। रिजनल भाषाओं पर तेजी से फिल्में बना रही प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन की सिक्किमी फिल्म ' पाहुना ' का ट्रेलर कान में स्क्रीन किया जाएगा। पाखी टायरवाला डायरेक्टेड ये फिल्म ' करंसी डिवीजन ' के होने वाले प्रभाव को लेकर है।

यह भी पढ़ें:सोलह साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते बाहुबली

 

कान में इस बार जाने माने शेफ विकास खन्ना की फिल्म Buried Seeds का ट्रेलर भी लॉन्च होगा। उनकी पिछले साल भी एक डाक्यूमेंट्री काम में शो-केस हुई थी। दस साल की बच्ची के खुद का गिटार खरीद कर उसे बजाने की तमन्ना पर बनी रीमा दास की 'विलेज रॉकस्टार्स' भी इस बार कान का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के इस फिल्म की होगी सिनेमा'घर वापसी'

फ्रेंच फिल्म ' इस्माइ, इस देश मेंल्स घोस्ट्स ' इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म हो रही है और इस बार कॉम्पिटीशन सेक्शन में सोफिया कपोला की The Beguiled और टॉड हाइनेस की Wonderstruck को जगह मिली है।