Exclusive: जब महिला पुलिस के स्वागत के लिए पहुंच गए मनोज बाजपेई
गौरतलब है कि इस फिल्म में तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका है। नीरज पांडे प्रोड्यूस नाम शबाना ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 24 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 06 Apr 2017 01:11 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मनोज बाजपेई ने जनता की सेवा में लगी महिला पुलिसकर्मियों की लगन और साहस को सलाम करते हुए कहा है कि इन लोगों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मनोज बुधवार को मुंबई में महिला पुलिस का स्वागत करने के लिए ए थे क्योंकि यहां उनकी फिल्म 'नाम शबाना' की स्पेशल स्क्रीनिंग महिला पुलिसकर्मियों के लिए रखी गई थी। स्वागत के लिए आने का कारण बताते हुए मनोज ने कहा ,''दिल्ली में पहली स्क्रीनिंग महिला पुलिस के लिए और अब मुंबई में इसे आयोजित किया गया। 'नाम शबाना' इन लोगों को हमारी ओर से समर्पित फिल्म है। औरतों को ट्रिब्यूट दिया है। वो औरतें खासकर जो दिन-रात एक कर हमारी सुरक्षा के लिए लगी रहती हैं । ठीक वैसे ही जैसे इस फिल्म में शबाना। जो देश के लिए काम पर लगती है।" मनोज बाजपेई ने कहा कि अच्छी बात यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा कर रही है और आशा करता हूं की आगे भी करेगी।यह भी पढ़ें:Exclusive: कियारा आडवाणी को लगा था सदमा , अब उबर गई हैं
गौरतलब है कि इस फिल्म में तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका है। नीरज पांडे प्रोड्यूस नाम शबाना ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 24 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।