मजदूरों ने रुकवाई 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग!
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग मजदूरों ने मंगलवार को इसलिए रोक दी क्योंकि उन्हें मजदूरी नहीं मिली थी। ये फिल्म पांच दिनों में दूसरी बार रुकी है। फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया, 'ये मामला लंबे समय से चल रहा है। लाइट टेक्निशियन और स्पॉट बॉयज
By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 13 Nov 2014 10:51 AM (IST)
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग मजदूरों ने मंगलवार को इसलिए रोक दी क्योंकि उन्हें मजदूरी नहीं मिली थी। फिल्म की शूटिंग पांच हफ्तों में दूसरी बार रुकी है।
फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया, 'ये मामला लंबे समय से चल रहा है। लाइट टेक्निशियन और स्पॉट बॉयज बिना पगार के काम कर रहे थे। प्रोडक्शन टीम उनकी मजदूरी देने में देरी कर रही थी और कर्मचारी बिना पगार के काम किए जा रहे थे। द अलाइड मजदूर यूनियन ने तय किया कि अब बहुत हो चुका है और उन्होंने तय किया कि वो सुबह फिल्म की शूटिंग में सहयोग नहीं देंगे।' हालांकि जब उन्हें भरोसा दिलाया गया कि शाम तक उनका बकाया चुका दिया जाएगा तो वो आधे घंटे के अंदर ही काम पर वापस आ गए। सूत्र ने कहा, 'इसके बाद मजदूर 7-9 बजे के लिए काम पर लौट आए। बाद में प्रोडक्शन टीम ने शूट फिर से शुरू करने के लिए 8.5 लाख रुपए का चेक दिया।' अलाइड मजदूर यूनियन के नेता गंगेश्वर श्रीवास्तव ने खबर की पुष्टि की।
इससे पहले 7 अक्टूबर को भी मजदूरों ने काम करने से इसलिए इंकार कर दिया था क्योंकि उन्हें दशहरा के दिन काम पर आने के लिए किराया देने से इंकार कर दिया गया था।पढ़ेंः रणवीर सिंह ने मुंडवाया अपना सिर