जूतों की माला गले में पहन भीख मांगने निकले अक्षयादित्य लामा!
लामा का कहना है, कि कई साल पहले उन्होंने मोहेंजो-दारो की कहानी आशुतोष गोवारिकर को सुनाई थी, लेकिन उन्होंने तब कुछ और कहा था।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 07:37 PM (IST)
मुंबई। मोहेंजो-दारो के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाने वाले राइटर अक्षयादित्य लामा ने आज (10 अगस्त) मुंबई के लोखंडवाला इलाके में भीख मांगकर विरोध जताया।
लामा ने स्क्रिप्ट चोरी को लेकर कानूनी लड़ाई भी लड़ी, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। लामा ने इसके बाद मोहेंजो-दारो की अपनी स्क्रिप्ट भी पब्लिक कर दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान लामा ने जूतों की माला पहनकर लोगों से भीख मांगी। उनके साथ आए प्रदर्शनकारियों के हाथों में प्ले-कार्डस भी थे, जिन पर जस्टिस दिलाने की मांग की गई। लामा का कहना है, कि कई साल पहले उन्होंने मोहेंजो-दारो की कहानी आशुतोष गोवारिकर को सुनाई थी, लेकिन उन्होंने कहा था, कि वो पीरियड फिल्म नहीं बना रहे। जब उन्हें इस फिल्म को पता चला, तो शॉक लगा। रितिक रोशन की नकशेबाजी, नहीं दे रहे प्रमोशन का वक्त
मोहेंजो-दारो 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में रितिक रोशन और पूजा हेगड़े लीड रोल्स में हैं। अब देखना ये है, कि लामा की कोशिशें कुछ रंग लाती हैं या नहीं।