इस किताब ने खोला रेखा की जिंदगी से जुड़ा ये दर्दनाक राज
यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ है में न सिर्फ रेखा के फिल्मी करियर, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का विस्तार से वर्णन किया गया है।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली। रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्से और उनकी विनोद मेहरा से शादी की खबरों से तो आप वाकिफ ही होंगे, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ और भी राज हैं जो शायद ही कभी बाहर आए हों, लेकिन यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ है में न सिर्फ रेखा के फिल्मी करियर, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का विस्तार से वर्णन किया गया है।
रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी। 'अनजाना सफर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी उम्र महज 15 साल की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक किस्सा भी इस किताब का हिस्सा है, जिसने रेखा को रोने पर मजबूर कर दिया था।सनी लियोन करने जा रहीं कुछ ऐसा जो नहीं कर पाई कोई बॉलीवुड हीरोइन दरअसल, एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए रेखा सेट पर पहुंचीं। वहां जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया जोकि 5 मिनट तक चला। कैमरा रोल करता रहा । रेखा ने अपनी आंखें बंद की जिसमें आंसू भरे हुए थे। यूनिट के सदस्य इस सीन पर सीटियां मार रहे थे।सीन के बारे में रेखा को कोई जानकारी नहीं थी। बाद में उन्होंने इस सीन पर आवाज उठाने का फैसला किया लेकिन अंजाम के डर से खामोश हो गईं।
जानिए किन फिल्मी हस्तियों की जिंदगी विवादों से भरी है, देखें तस्वीरें विनोद मेहरा के साथ शादी का भी जिक्र इस किताब में किया गया है। जब रेखा और विनोद कोलकाता में शादी करने के बाद मुंबई लौटे तो विनोद की मां ने रेखा का स्वागत चप्पल से किया। दरअसल रेखा की सास कमला इस शादी को लेकर बेहद नाराज थीं, जैसे ही रेखा आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तुरंत उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया। इतना ही नहीं, कमला गुस्से में इतनी आग बबूला हो गईं कि उन्होंने रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाल लिया था और घर में घुसने से मना कर दिया।
'बार बार देखो' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले इस बड़े स्टार को किया गया था एप्रोच! ऐसे ही रेखा की जिंदगी से जड़ी कुछ और अनसुनी बातें इस किताब में दर्ज हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। आज रेखा का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रीयों में लिया जाता है, लेकिन ये मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें भी कई कठिन सफर तय करना पड़ा जो अमुमन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस को करना पड़ता है।