Move to Jagran APP

OMG! अनीस बज्मी को अब तक नहीं मिली 'वेलकम बैक' की फीस

प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की हालिया रिलीज फिल्म 'वेलकम बैक' बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है। इस फिल्‍म को अनीस बज्‍मी ने डायरेक्‍ट किया है, लेकिन अब तक उनको इस फिल्म की फीस नहीं मिल पाई है। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर ने ही किया है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 14 Sep 2015 08:57 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की हालिया रिलीज फिल्म 'वेलकम बैक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, लेकिन अब तक उनको इस फिल्म की फीस नहीं मिल पाई है। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर ने ही किया है।

मीरा के फिल्म करने की खबर पर शाहिद के प्रवक्ता का बयान

अनीस बज्मी ने कहा, 'मैं इस इंतजार में हूं कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला मेरी बची हुई फीस का भुगतान करेंगे। मैंने इस फिल्म के लिए अपने जीवन के तीन साल दिए हैं। मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है। लेकिन अब तक मुझे अपना पैसा नहीं मिला है।'

इस एक्ट्रेस का छिपकर मिलना पड़ा अपने बॉयफेंड से

उन्होंने बताया, 'मुझे कहा गया था कि साढ़े चार करोड़ रुपए दिया जाएगा। समझौते की बात आने पर मैंने कहा था कि मुझे दो करोड़ रुपए दिए जाएं। मुझे फिल्म रिलीज के पहले पैसा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अब तक तो पैसा मिला नहीं है। मैंने धैर्य रखा हुआ है।'

पढ़ें, बेटी की टॉपलेस फोटो पर क्या बोले जैकी श्रॉफ

अनीस ने कहा, 'इस बात से मैं नाराज नहीं हूं, लेकिन दुखी जरूर हूं। फिल्म रिलीज हो चुकी है। अच्छा परफॉर्म कर रही है। लेकिन अब तक मुझे फीस नहीं दी गई है। मैं गुस्सा नहीं हूं। मगर हां दुख तो हुआ है।' उन्होंने बताया 'मैंने इस बात के लिए प्रोड्यूसर को फोन लगाया मगर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।'

यामी गौतम पहली बार इस फिल्म में दिखाएंगी सेक्सी लटके-झटके