सलमान खान की 'किक' को देखना पड़ेगा महंगा
बॉलीवुड का ये ट्रेंड बनता जा रहा है कि बड़े सितारों की जिन फिल्मों को लेकर दर्शकों में क्रेज ज्यादा होता है, उन फिल्मों की
By Edited By: Updated: Tue, 22 Jul 2014 12:07 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड का ये ट्रेंड बनता जा रहा है कि बड़े सितारों की जिन फिल्मों को लेकर दर्शकों में क्रेज ज्यादा होता है, उन फिल्मों की टिकट की कीमतों में इजाफा हो जाता है। सलमान खान की किक भी आमिर की धूम थ्री के नक्शे कदम पर चल रही है। खबर है कि फिल्म की टिकटों में 15 से 20 फीसद का इजाफा हो सकता है।
किक को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने और सलमान के किक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। इसलिए थिएटरों ने टिकटों की कीमतों में इजाफे का मन बनाया है। फन सिनेमा के ऑपरेशन हेड विशाल आनंद कहते हैं ईद को देखते हुए हमने कीमतें 15 फीसद बढ़ाने का सोचा है।किक का टिकट रेट भी धूम के बराबर रहेगा।साउथ मुंबई के एक एग्जिबिटर कहते हैं फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है। इसलिए कीमतों बढ़ाई जाएंगी। लेकिन सुबह के शो की टिकटों में कोई बदलाव नहीं होगा।
ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा कहते हैं कि फिलहाल त्योहार को ध्यान में रखते हुए कीमतों में 15-20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अगर फिल्म अच्छी चल गई तो ईद और बासी ईद (ईद के अगले दो दिन) के चलते 10 फीसद कीमतें और बढ़ा दी जाएंगी।इससे पहले भी एक था टाइगर, चेन्नई एक्सप्रेस, तलाश, धूम थ्री, जब तक है जान जैसी फिल्मों के टिकट रेट बढ़ाए जा चुके हैं।