शाह रूख़ को याद आई बर्लिन की मुलाक़ात, तो प्रियंका ने कहा- युग का अंत!
वरुण धवन ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि कुछ महीनों पहले ही वो ओम पुरी से मिले थे और बातचीत हुई थी। उनके अचानक चले जाने से दुखी हूं।
मुंबई। ओम पुरी ने अपने करियर में ज़्यादातर चरित्र भूमिकाएं ही निभाई हैं। हीरो जैसे वो नहीं थे, और वैसा दिखने की कभी कोशिश भी नहीं की। अपनी सादा मगर बेमिसाल अदाकारी से ओम ने कई सितारों की चकाचौंध को टक्कर दी थी। यही वजह है कि बॉलीवुड यंग जनरेशन भी ओम के जाने पर शोक मना रही है, उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि दे रही है। इनमें कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्होंने उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन कमी शिद्दत से महसूस कर रहे हैं।
शाह रुख़ ने ट्विटर के माध्यम से ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि वह उनले साथ बर्लिन में बिताये पलों को जरूर याद करेंगे। बता दें कि शाह रूख़ ने ओम पुरी के साथ डॉन में काम किया है।डॉन की लीडिंग लेडी प्रियंका चोपड़ा ने भी ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जाने से एक युग का अंत हो गया। डॉन के दोनों भागों में ओम ने पुलिस अफ़सर का रोल निभाया था।“Gods garden must b beautiful, He always takes the best“ Will miss ur laughter over the shared brandy in Berlin. Will miss u lots Omji. RIP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 6, 2017
यंग जनरेशन की टेलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि ओमपुरी सर हिंदी सिनेमा के कोर पार्ट थे। वाकई में एक युग का अंत हो गया।The end of an era .... The legacy lives on.. RIP #OmPuri
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 6, 2017
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ओम पुरी के जाने पर शोक जताते हुए लिखा है कि उनके जाने की ख़बर के वाकई दुखी हूं। जीनियस परफॉर्मर थे। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।Deeply saddened to hear about #OmPuri sir! He was such a huge part of the core of Indian cinema..RIP ! Truly and end of an era..
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 6, 2017
वरुण धवन ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि कुछ महीनों पहले ही वो ओम पुरी से मिले थे और बातचीत हुई थी। उनके अचानक चले जाने से दुखी हूं। इसे बी पढ़ें- ओम पुरी को पहले से पता था अपनी मृत्यु का सही वक़्तReally sad to hear #Ompuri sir is no more,a genius performer ! My thoughts n prayers are with his family 🙏
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) January 6, 2017
सूरज पंचोली ने कहा कि महान कलाकार ओम पुरी सर के निधन की ख़बर से गहरा दुख हुआ है।Had meet #OmPuri sir a couple of months back only and had an amazing conversation.Saddened by his sudden demise. Rip #OmPuri ji.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 6, 2017
Deeply saddened to hear the news about the legendary #OmPuri sir such a talented actor and a great human being 🙏 pic.twitter.com/7eOf5sQbN2
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) January 6, 2017