अधूरी रह गई जोहरा सहगल की वो इच्छा
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जोहरा सहगल के निधन के साथ उनकी एक फ्लैट पाने की इच्छा अधूरी ही रह गई। दक्षिणी दिल्ली के मंदाकिनी
नई दिल्ली। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जोहरा सहगल के निधन के साथ उनकी एक फ्लैट पाने की इच्छा अधूरी ही रह गई। दक्षिणी दिल्ली के मंदाकिनी एनक्लेव में बेटी किरण सहगल के साथ रहने वाली जोहरा ने दिल्ली सरकार को वर्ष 2011 में पत्र लिखकर एक घर देने की मांग की थी। उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए लिखा था कि घर ग्राउंड फ्लोर पर हो तो मुफीद रहेगा। लेकिन उनकी यह इच्छा तीन साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई।
उनकी बेटी ने कुछ महीने पहले बातचीत में कहा था, 'तीन साल से अधिक हो गए लेकिन उन्हें अब भी एक ऐसे घर की तलाश है जिसे वह अपना कह सकें। किरण का कहना है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास अपनी मां के लिए हमने कलाकार कोटे के तहत एक घर आवंटित करने के लिए आवेदन दिया था। तब हमें बताया गया था कि आवेदन को शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। हम लोग मंत्री से भी मिले लेकिन कुछ नहीं हुआ।'
जोहरा सहगल ने ऐसा ही पत्र पिछले साल सितंबर में संगीत नाटक अकादमी को पत्र लिखा था। किरण ने इसके लिए फरवरी में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इच्छा जताई थी। लेकिन केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर टिक नहीं सके और जोहरा की घर पाने की तमन्ना अधूरी ही रह गई।