Exclusive: दादा की दबंगई के चलते जोया अख्तर पर लगती थी ये पाबंदी
जोया अख्तर जल्द ही फिल्म गल्ली ब्वॉयज़ का निर्देशन करने जा रही हैं जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बताई जा रही है। साथ ही वो ' बॉम्बे टाकीज़ ' का दूसरा भाग भी बना सकती हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:01 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म निर्देशक जोया अख्तर के अनुसार जब वो कॉलेज में थीं और अपने मित्रों के साथ बाहर जाना चाहती थीं तब अक्सर उन्हें एक महिला होने के हवाला देकर रात में घर से बाहर जाने पर मना कर दिया जाता था।
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ' जैसी मेल सेंट्रिक फिल्म बना चुकी जोया अख्तर ने मुंबई में मंगलवार को एक कार्यक्रम में बताया कि कॉलेज के दिनों में रात को इसलिए घर से बाहर जाने से मना कर दिया गया था क्योंकि वो एक लड़की हैं । खास बात यह है कि उनके साथ उस दिन उनकी महिला मित्र और उसका भाई भी बाहर जाने को तैयार थे। जोया ने कहा," जब मैं जेवियर्स कॉलेज में पढने गई तब पहली बार मुझे लिंग के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा। जब लड़की होने के नाते दादाजी ने घर से बाहर नहीं जाने दिया तो मुझे इस बात का सदमा लगा। मुझे कुछ भी समझ में नहीं आया।" इस मौके पर जोया ने यह भी बताया कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' को लेकर ट्रेजडी ऐसी थी कि फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहना तो की लेकिन देखने कोई भी नहीं गया था। हालांकि 'दिल धड़कने दो' से उन्हें हर तरह का सुकून मिला।जब सुखविंदर सिंह को लगा गुरमीत चौधरी कर रहे हैं विवान शाह से शादी
जोया अख्तर जल्द ही फिल्म गल्ली ब्वॉयज़ का निर्देशन करने जा रही हैं जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बताई जा रही है। साथ ही वो ' बॉम्बे टाकीज़ ' का दूसरा भाग भी बना सकती हैं।