Move to Jagran APP

कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी धूम 3!

नई दिल्ली। 2013 शायद बॉलीवुड के लिए अभी तक सबसे यादगार साल बन सकता है क्योंकि एक तरफ शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है तो दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' भी धूम मचाने को तैयार है। खबर है कि यशराज बैनर को धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स के लिए 75 करोड़ रुपए की पेशकश

By Edited By: Updated: Tue, 13 Aug 2013 02:57 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 2013 शायद बॉलीवुड के लिए अभी तक सबसे यादगार साल बन सकता है क्योंकि एक तरफ शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है तो दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' भी धूम मचाने को तैयार है। खबर है कि यशराज बैनर को धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स के लिए 75 करोड़ रुपए की पेशकश हुई है। अगर ऐसा होता है तो यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए नया रिकॉर्ड होगा क्योंकि सेटेलाइट राइट्स के लिए सबसे ज्यादा कीमत मिलने का रिकॉर्ड अभी तक सलमान खान की दंबग 2 के नाम है, जिसे इसके लिए 44 करोड़ रुपए मिले थे।

धूम 3 के किस सीक्रेट मिशन पर हैं आमिर?

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही चेन्नई एक्सप्रेस के सेटेलाइट राइट्स तो 40 करोड़ रुपए में ही बिके थे। सूत्रों का कहना है कि धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स के लिए दो चैनलों होड़ में हैं, लेकिन यशराज फिल्म्स ने अभी तक किसी को यह अधिकार बेचे नहीं है।

धूम 3 से जुड़ी तमाम खबरें

बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहाटा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए दो बड़े चैनलों के बीच होड़ लगी है। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि धूम 3 को अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत मिलने वाली है। मार्केट के हालात के अनुसार इसके सेटेलाइट राइट्स का सही आकलन 55 से 58 करोड़ के बीच हो सकता है।'

आमिर खान वैसे भी अपनी फिल्मों के जरिए नए-नए रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं। पहले उनकी फिल्म 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था और अब अपनी फिल्म धूम 3 से वे नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं। आमिर खान और कट्रीना की यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर