Move to Jagran APP

चीन में आमिर की 'पीके' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड!

भारत के अलावा कई अन्‍य देशों में धमाल मचाने के बाद आमिर खान की फिल्‍म 'पीके' अब चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर भी खूब भीड़ जुटा रही है। आमिर की 'पीके' चीन में रिलीज होकर सफलता के झंडे गाड़ रही है। वैसे फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस सफलता

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 04 Jun 2015 08:01 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। भारत के अलावा कई अन्य देशों में धमाल मचाने के बाद आमिर खान की फिल्म 'पीके' अब चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब भीड़ जुटा रही है। आमिर की 'पीके' चीन में रिलीज होकर सफलता के झंडे गाड़ रही है। वैसे फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस सफलता की उम्मीद बिलकुल नहीं की थी कि चीन में फिल्म लोगों को इतनी पसंद आएगी।

'मद्रास कैफे' की अभिनेत्री लीना ने राखी सावंत से भी की ठगी

हिरानी का कहना है 'मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि 'पीके' को चीन में इतना प्यार मिलेगा। 8.8 की रेटिंग और 4600 स्क्रीन पर रिलीज...! नॉर्थ अमेरिका जैसी बॉक्स ऑफिस कमाई! इससे मेरी धारणा को और बढ़ावा मिलता है कि कंटेंट ही किंग है।'

कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिसतान में भी 'पीके' ही सबसे ज्यादा धंधा करने वाली हिंदी फिल्म रही है। यही हाल इसका नॉर्थ अमेरिका में रहा।

दीपिका से विवाद पर कंगना ने निकाली जमकर भड़ास

मंगलवार को ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट किया है 'चीन में 'पीके' ने इतिहास रच दिया है। 1 जून तक पूरे हुए ग्यारह दिनों में इस फिल्म ने 83.94 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।'

विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से इसे दुनियाभर में रिलीज किया गया था। चीन में यह फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी।

चार्ली चैपलिन के लुक में इस एक्ट्रेस को पहचानो तो जानें