Move to Jagran APP

'बाहुबली' ने 5 दिनों में कमाए 215 करोड़ रुपए

फिल्‍म 'बाहुबली' रिलीज के बाद से लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इस फेहरिस्त में ताजा आंकड़ा यह है कि फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 15 Jul 2015 04:44 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। फिल्म 'बाहुबली' रिलीज के बाद से लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इस फेहरिस्त में ताजा आंकड़ा यह है कि फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' तेजी से दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रही है। रिलीज के केवल पांच दिनों में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

मुंबई की फिल्म एक्ट्रेस के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप!

ट्रेड एनालिसिस्ट त्रिनाथ ने कहा, 'यह कहा जा सकता है कि यह पहली भारतीय फिल्म है जो इतनी तेजी से 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। मंगलवार तक टिेकट खिड़की पर फिल्म की कमाई 215 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी थी। सप्ताह के अन्य दिनों में भी फिल्म की कमाई बड़ी थी।'

उन्होंने बताया, 'बताया गया था कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्नाा भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दो भाइयों के बीच की कहानी है जो अपने राज्य के लिए लड़ते हैं।'

करिश्मा और उपेन अगले साल कर सकते हैं शादी

फिल्म 10 जुलाई को चार भाषाओं में रिलीज हुई थी। इनमें तमिल, तेलूगु, मलायलम और हिन्दी भाषा शामिल हैं। आश्चर्यजनक रूप से फिल्म सभी भाषाओं में यह फिल्म बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'पीके' के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

बाप रे...चैलेंज लेना तो कोई अदिति राव हैदरी से सीखे