'बाजीराव' की कमाई पर 'वजीर' का भी नहीं पड़ा असर, आंकड़ा पहुंचा इतने करोड़
पिछले साल 18 दिसंबर को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शानदार कमार्इ अब भी जारी है। अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर जैसे सितारों की हालिया रिलीज थ्रिलर फिल्म 'वजीर' का भी इस पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
नई दिल्ली। पिछले साल 18 दिसंबर को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शानदार कमार्इ अब भी जारी है। अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर जैसे सितारों की हालिया रिलीज थ्रिलर फिल्म 'वजीर' का भी इस पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। ऐसे में 'बाजीराव मस्तानी' का कुल कलेक्शन अब 180 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
पुलिस के शिकंजे में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की 'पलक'
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई शाहरुख खान-काजोल स्टारर 'दिलवाले' को काफी पीछे छोड़ दिया है और अब भी जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में 2015 में इ ससे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान (321 करोड़) और 'प्रेम रतन धन पायो' (210 करोड़) ही शामिल है। इस लिहाज से 'बाजीराव मस्तानी' पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
रणवीर संग डांस कर रहीं डिंपल यादव और बाहर गाडि़यों पर निकल रहा था गुस्सा
वहीं यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर आमिर खान स्टारर 'पीके' बरकरार है। पहले लग रहा था कि बीते शुक्रवार से इस फिल्म को 'वजीर' से कडी टक्कर मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुअा नहीं। 'बाजीराव मस्तानी' शुक्रवार को 1.40 करोड़, शनिवार को 2.35 करोड़ और रविवार को लगभग तीन करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। 'वजीर' के कमजोर पड़ने से यह फिल्म इस हफ्ते भी औसतन डेढ़ करोड़ रुपए रोज कमाने वाली है।